
लखनऊ, 14 अगस्त 2025:
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भारत के विभाजन, विस्थापन और विभीषिका का दंश झेलने वाले बलिदानी नागरिकों की स्मृति में लखनऊ के जीपीओ पार्क स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल प्रतिमा स्थल पर आयोजित प्रदर्शनी का गुरुवार को उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने विभाजन के शिकार हुए लोगों को विनम्र श्रद्धांजलि दी। सरदार पटेल को नमन किया।
कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने कांग्रेस पर तीखा प्रहार करते हुए 1947 के विभाजन को कांग्रेस की “तुष्टिकरण नीति का काला अध्याय” बताया। उन्होंने कहा कि इस भीषण त्रासदी ने सनातन भारत की एकता को तोड़कर देश को अपार पीड़ा दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2021 से 14 अगस्त को ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के रूप में मनाने की शुरुआत की, ताकि नई पीढ़ी अपने इतिहास से जुड़ सके।
सीएम योगी ने आरोप लगाया कि स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले 14 अगस्त 1947 को कांग्रेस नेतृत्व ने सत्ता लिप्सा और तुष्टिकरण की पराकाष्ठा में देश का दुर्भाग्यपूर्ण विभाजन कराया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान बनने से पूर्व कांग्रेस की नीतियों के कारण जो दंगे हुए, वे दुनिया के इतिहास में अत्याचारों की चरम सीमा थे।
प्रदर्शनी में विभाजन के बाद उपजी हिंसा और उससे प्रभावित लोगों से जुड़ी डिजिटल आर्काइव फोटो, अखबार की कतरनें, राजकीय अभिलेख और विस्थापित परिवारों की संरक्षित सामग्री प्रदर्शित की गईं, ताकि युवा उस दौर की वेदना और तुष्टिकरण की कीमत को समझ सकें।
सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार CAA के अंतर्गत पात्र परिवारों के उचित पुनर्वास के लिए प्रतिबद्ध है। कार्यक्रम में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, बृजेश पाठक, कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह सहित कई नेता मौजूद रहे।