National

खिचड़ी मेले से पहले प्रशासन की परीक्षा, गोरखपुर में CM योगी ने परखी व्यवस्थाओं की नब्ज

गोरखनाथ मंदिर में समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि नववर्ष की भीड़ को खिचड़ी मेला प्रबंध का रिहर्सल मानें अफसर, मेले में श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुविधा और सहूलियत में नहीं रहनी चाहिए कोई कमी

गोरखपुर, 20 दिसंबर 2025:

गोरखपुर प्रवास के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार देर शाम गोरखनाथ मंदिर परिसर में प्रशासन, पुलिस, नगर निगम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में मकर संक्रांति पर आयोजित होने वाले विश्व प्रसिद्ध खिचड़ी मेला, 11 से 13 जनवरी तक प्रस्तावित गोरखपुर महोत्सव तथा जनपद में चल रही विकास परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई।

मुख्यमंत्री ने खिचड़ी मेले की तैयारियों को लगभग पूर्ण बताते हुए संतोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि नववर्ष के पहले दिन यानी एक जनवरी को गोरखनाथ मंदिर में उमड़ने वाली श्रद्धालुओं की भारी भीड़, खिचड़ी मेले के प्रबंधन के लिए एक तरह से रिहर्सल साबित होगी। इस दिन किए जाने वाले इंतजामों से मेला व्यवस्थाओं को भौतिक रूप से परखने का अवसर मिलेगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुविधा और सहूलियत में किसी भी स्तर पर कोई कमी नहीं रहनी चाहिए।

029c06a0-c6c6-4d4c-8632-e41d3b9c35b0

समीक्षा के दौरान सीएम ने कहा कि पूर्व में निर्धारित 20 दिसंबर की समय सीमा से पहले ही अधिकांश तैयारियां संतोषजनक स्थिति में हैं। इसके बावजूद उन्होंने निरंतर निगरानी बनाए रखने और शेष कार्यों को समय रहते पूरा करने के निर्देश दिए। खिचड़ी मेले में देश-विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाने आते हैं। ऐसे में सुव्यवस्थित यातायात, साफ-सफाई, चिकित्सा सुविधा और सुरक्षा व्यवस्था सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए।

गोरखपुर महोत्सव की तैयारियों की समीक्षा करते हुए सीएम योगी ने स्थानीय कलाकारों और प्रतिभाओं को मंच देने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि पारंपरिक वाद्य यंत्र, लोक गायन और नृत्य कलाओं को बढ़ावा देने का यह एक बेहतर अवसर है। साथ ही निर्देश दिए कि महोत्सव के दौरान विभिन्न सेक्टरों के विकास, सरकारी योजनाओं और उपलब्धियों पर आधारित गोष्ठियों का आयोजन किया जाए।

नववर्ष के अवसर पर रामगढ़ताल क्षेत्र में संभावित भारी भीड़ को देखते हुए मुख्यमंत्री ने विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने 31 दिसंबर और एक जनवरी को सीसीटीवी कैमरों से सघन निगरानी, अतिरिक्त पार्किंग व्यवस्था और समय से उसके प्रचार-प्रसार पर जोर दिया। यह सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए कि सड़क किनारे वाहन खड़े न होने पाएं।

जनपद में जारी विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए सीएम ने सभी सड़क परियोजनाओं को गुणवत्तापूर्ण ढंग से शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया। विरासत गलियारे की प्रगति पर चर्चा करते हुए उन्होंने प्रभावित दुकानदारों के व्यवस्थित पुनर्वास के लिए नगर निगम और जीडीए को सक्रिय पहल करने को कहा। शीतलहर को देखते हुए आमजन के लिए पर्याप्त संख्या में अलाव जलवाने के निर्देश भी दिए गए। बैठक में महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव, विधायक विपिन सिंह सहित प्रशासन, पुलिस और विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button