Uttar Pradesh

वेटलैंड्स डे पर पक्षी विहार पहुंचे सीएम, दूरबीन से देखा झील का नजारा

लखनऊ 2 फरवरी 2025:

यूपी के गोंडा जिले में विश्व वेटलैंड्स दिवस के मौके पर एक खास कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ ने हिस्सा लिया। उन्होंने पक्षी विहार में वेटलैंड्स के संरक्षण के कार्यों को सराहा और दूरबीन से पक्षियों को निहारा भी।

गोंडा के वजीरगंज में है पार्वती अरगा पक्षी विहार

पार्वती अरगा पक्षी विहार गोंडा जिले के वजीरगंज क्षेत्र में बना है। रविवार की दोपहर सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसी पक्षी विहार में ‘हम सभी के भविष्य के लिए आर्द्रभूमियों का संरक्षण’ विषयक कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा वनस्पतियों, वन्य प्राणियों और स्थानीय पक्षियों के संरक्षण के साथ-साथ भोजन, औषधि और आजीविका के संसाधन उपलब्ध करवाने में वेटलैंड्स की बड़ी भूमिका होती है।

अरगा ब्रांड के उत्पाद देखे, पुस्तक का किया विमोचन

सीएम ने पक्षी विहार के एकीकृत प्रबंधन योजना व वनटांगिया संघर्ष से सशक्तिकरण तक विषयक पुस्तक का विमोचन किया। सीएम ने स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित अरगा ब्रांड के उत्पादों की प्रदर्शनी का उद्घाटन भी किया वहीं आद्रभूमि (वेटलैंड्स) के संरक्षण को लेकर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं का भी सम्मान किया। इस अवसर पर एक प्रदर्शनी लगाई गई। इसमें अरगा विहार में हर साल विदेशों से आने व यहां रहने वाले पक्षियों के चित्र लगाए गए थे। सीएम ने इन्हें बेहद गौर से देखा इसके बाद उन्होंने दूरबीन के जरिये पक्षी विहार के नजारों को निहारा। इस मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री कीर्तिवर्द्धन सिंह भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button