आदित्य मिश्र
अमेठी, 7 फरवरी 2025:
यूपी के अमेठी जिले में जामो थाना क्षेत्र के कलंदर अचलपुर गांव में रहने वाले युवक अमरेंद्र की खुदकुशी के मामले में शुक्रवार को परिजनों ने प्रदर्शन किया। युवक का शव रखकर अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया। परिजन फर्जी चोरी का आरोप लगाकर उसे अपमानित करने वाले होटल संचालक की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे।
चोरी का आरोप लगाकर की थी अभद्रता
बता दें कि अमरेंद्र ने बुधवार की देर शाम गांव के बाहर एक बाग में फांसी लगाकर जान दे दी थी। पिता शिवरतन ने उत्तराखंड में फास्ट फूड कारोबारी दीपेश व उसके साले समीर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पिता का आरोप था कि बेटा उत्तराखंड के फास्ट फूड कार्नर में काम करता था। वो 4 फरवरी को ट्रेन से यहां आया तो समीर ने उस पर चोरी का आरोप लगाते हुए बैग की तलाशी ली और अभद्रता की। अपमान से आहत होकर उसने गांव के बाहर बाग में फांसी लगाकर जान दे दी।
परिजनों को मना नहीं पाए पुलिस अफसर
पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद अमरेंद्र का शव गुरुवार को परिवार को सौप दिया। नाराज परिजनों ने रात में ही अंतिम संस्कार से इनकार कर दिया। हालांकि पुलिस ने आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया था लेकिन परिजन उनकी गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गए। शुक्रवार को दूसरे दिन भी वो गिरफ्तारी की जिद पर अड़े रहे। मौके पर आये सीओ ने समझाने का प्रयास किया लेकिन बात नहीं बनीं।