देहरादून,7 फरवरी 2025:
उत्तराखंड के हरिद्वार के खानपुर क्षेत्र के विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर फायरिंग मामले में जेल में बंद पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन को कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। शुक्रवार, 7 फरवरी को प्रणव सिंह चैंपियन समेत अन्य आरोपी ऑनलाइन कोर्ट में पेश हुए, जहां उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई हुई।

कोर्ट ने न केवल चैंपियन की जमानत याचिका खारिज कर दी, बल्कि पुलिस के उस प्रार्थना पत्र को भी अस्वीकार कर दिया, जिसमें धारा 109 (हत्या का प्रयास) हटाने की मांग की गई थी।
गौरतलब है कि 26 जनवरी की शाम को प्रणव सिंह चैंपियन अपने समर्थकों के साथ खानपुर विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पहुंचे थे। आरोप है कि इस दौरान उन्होंने विधायक के स्टाफ के साथ मारपीट की और कार्यालय पर कई राउंड फायरिंग भी की। इस घटना का वीडियो भी सामने आया था।
पुलिस ने उसी दिन 26 जनवरी को देहरादून से चैंपियन को गिरफ्तार कर लिया था और 27 जनवरी को उन्हें हरिद्वार कोर्ट में पेश किया गया था। अब कोर्ट के फैसले के बाद चैंपियन को फिलहाल जेल में ही रहना होगा।