महाकुंभ 2025: संगम से अमेरिका की दूरी से डेढ़ गुना ज्यादा लगी है टेंट सिटी को बसाने में बल्लियां

thehohalla
thehohalla

महाकुंभ नगर, 11 जनवरी 2025

प्रयागराज में संगम तट पर टेंट का विशाल नगर सज कर तैयार हो चुका है।

सोमवार 13 जनवरी से प्रयागराज के त्रिवेणी तट पर महाकुंभ शुरु होने जा रहा है। महाकुंभ के चलते संगम की रेत पर एक लाख से ज्यादा टेंट लगाए गए हैं। जिनकी क्षमता 10 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं की है।

इस टेंट सिटी को बसाने के लिए लकड़ी की लगभग 68 लाख बल्लियों का उपयोग हुआ है। अगर इन सभी बल्लियों को आपस में जोड़ दिया जाए तो इसकी लंबाई संगम से अमेरिका की दूरी से डेढ़ गुना ज्यादा होगी। यह सुनने में आश्चर्यजनक लग सकता है पर सही है।  

प्रयागराज से अमेरिका की दूरी लगभग 12808 किलोमीटर की है। वहीं मेला क्षेत्र में टेंट सिटी को बसाने के लिए लगभग 68 लाख से अधिक बल्लियों का उपयोग हुआ है। एक बल्ली लगभग 12 फुट की होगी है। इस हिसाब से अगर देखा जाए तो यह दूरी 12 हजार 8 सौ किलोमीटर से बहुत ज्यादा हो जाती है।
ये आंकड़े आभासी ज़रूर लगते हैं लेकिन यह 45 दिन के अस्थायी महाकुंभ शहर की विशालता और भव्यता का पूर्ण रूप से बयान करते हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *