प्रयागराज,11 जनवरी 2025
प्रयागराज में महाकुंभ की तैयारी के तहत गंगा और यमुना के संगम स्थल पर त्रिवेणी क्षेत्र में 26 हेक्टेयर भूमि का पुनर्निर्माण किया गया है, जिसमें ‘संगम नोज’ के लिए 2 हेक्टेयर अतिरिक्त भूमि शामिल है। 16,000 से अधिक मजदूरों और 250 ड्रेजरों ने दिन-रात मेहनत कर गंगा की तेज धाराओं के बीच 7 लाख क्यूबिक मीटर रेत निकाली। इस रेत से संगम क्षेत्र में 2 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के लिए जगह तैयार की गई। इंजीनियरों और श्रमिकों ने नदी के प्रवाह को सुव्यवस्थित करने के लिए शास्त्री पुल से तीन चैनलों में गंगा को मोड़ने का कार्य किया। इस जटिल परियोजना में नौ घाट भी बनाए गए।
कानपुर के अभिषेक शुक्ला जैसे ड्रेज मास्टर, जो मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा धारक हैं, 20 टन के अमेरिकी ड्रेजर से प्रतिदिन आठ घंटे तक गंगा के तल से रेत निकालते रहे। उन्होंने इसे मां गंगा के लिए तपस्या बताया। अभिषेक और उनकी टीम ने डेंगू, त्योहारों और कठिनाईयों के बावजूद काम जारी रखा। इस महाअभियान ने न केवल महाकुंभ को सफल बनाने की नींव रखी, बल्कि मां गंगा के प्रति श्रद्धा और समर्पण का अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया।