प्रयागराज,4 दिसंबर 2024
प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू होने वाले महाकुंभ के लिए योगी सरकार ने देशभर में व्यापक जनसंपर्क अभियान शुरू किया है। इस महापर्व में देश के हर गांव से श्रद्धालुओं को जोड़ने के उद्देश्य से मंत्रियों को अलग-अलग राज्यों में भेजा जाएगा। 5 दिसंबर से 30 दिसंबर तक मंत्री संबंधित राज्यों में जाकर वहां के सीएम और राज्यपाल को निमंत्रण पत्र और गंगाजल भेंट करेंगे। सीएम योगी ने मंत्रिमंडल बैठक में इस योजना की रूपरेखा साझा की और महाकुंभ की ब्रांडिंग को लेकर निर्देश दिए।
डिप्टी सीएम केशव मौर्य तेलंगाना और आंध्र प्रदेश, जबकि नगर विकास मंत्री ए.के. शर्मा गुजरात का दौरा करेंगे। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना कर्नाटक और दिल्ली, और महिला कल्याण मंत्री बेबी रानी मौर्य उत्तराखंड में निमंत्रण देंगी। महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान समेत अन्य राज्यों के लिए भी मंत्रियों की जिम्मेदारी तय की गई है। सीएम योगी स्वयं महाकुंभ से जुड़े रोड शो में हिस्सा ले सकते हैं। इस अभियान का उद्देश्य महाकुंभ को एक जनआंदोलन बनाना और राष्ट्रीय स्तर पर इसकी आस्था को प्रचारित करना है।