अम्बेडकर नगर, 3 अक्टूबर 2024
समाजवादी पार्टी ने सुभावती वर्मा को उत्तर प्रदेश में होने उपचुनाव में कटेहरी विधान सभा से अपना प्रत्याशी घोषित किया है।
सुभावती वर्मा उत्तर अंबेडकरनगर से सपा सांसद लालजी वर्मा की पत्नी हैं। राष्ट्रीय नेतृत्व ने उनके नाम पर अपनी मुहर लगा दी हैं।
इस सीट से चुनाव लड़ने वाले पार्टी के कई अन्य दावेदार टिकट की दौड़ में शामिल थे और कुछ लोगो ने पार्टी से बगावत कर प्रत्याशी के सांसद पति पर परिवारवाद का आरोप भी लगाया था।
राष्ट्रीय नेतृत्व ने हालांकि सभी आरोपों को खारिज कर घोषित प्रत्याशी के नाम पर अपनी मुहर लगायी।
ज्ञातव्य है कि उत्तर प्रदेश की 10 विधान सभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं।