हाथरस,7 जनवरी 2025
हाथरस के एक खेत में विशालकाय अजगर दिखने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। अजगर को देखकर लोग शोर मचाने लगे और बड़ी संख्या में वहां भीड़ जुट गई। ग्रामीणों ने पहले खुद उसे भगाने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद पुलिस और वन विभाग को सूचना दी गई। वन विभाग की टीम ने एक घंटे की मशक्कत के बाद अजगर को सुरक्षित पकड़ लिया।
वन विभाग कर्मियों ने अजगर को कंधे पर उठाकर बोरे में रख लिया और उसे सुरक्षित स्थान पर ले गए। विभाग ने बताया कि ये अजगर प्राकृतिक आवास से निकलकर खेतों में आ जाते हैं, जिससे ग्रामीणों और उनके पशुओं के लिए खतरा पैदा होता है। क्षेत्र में पहले भी ऐसे कई रेस्क्यू हो चुके हैं, लेकिन वन विभाग अब इन्हें सुरक्षित स्थान पर भेजने की योजना बना रहा है।