बाराबंकी, 3 अक्टूबर 2024
उत्तर प्रदेश में क्षय रोग उन्मूलन की दिशा में उल्लेखनीय कार्य हुआ है।वर्ष 2023 में प्रदेश की 1372 ग्राम पंचायतें टीबी मुक्त घोषित करने योग्य पायी गयी जिसमें सर्वाधिक 80 ग्राम पंचायते बाराबंकी ज़िले की रहीं।
गांधी जयंती के अवसर पर इन सभी 80 ग्राम पंचायत के प्रधानों को एक समारोह में जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने महात्मा गांधी की कांस्य की मूर्ति व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर सभी ग्राम प्रधानों से अपील की गयी कि इस वर्ष भी ज़िले में अधिक से अधिक ग्राम पंचायतो को टीबी मुक्त किया जाये। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अवधेश कुमार यादव ने सभी ग्राम प्रधानो से आग्रह किया कि ग्राम पंचायत स्तर पर होने वाली सामूहिक बैठको व अन्य गतिविधियों में टीबी जैसी बीमारी के बारे में आम जनमानस को जागरूक कर ज़िले को क्षय रोग मुक्त कराने में अपना अमूल्य सहयोग प्रदान करे। जिला क्षय रोग अधिकारी डा. राजीव टंडन ने सभी अधिकारियों एवं जनपद के समस्त ग्राम प्रधानों से आग्रह किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में टीबी मरीजो को पोषण पोटली देकर उनकी प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिये उनको गोद ले। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अन्ना सुदन, समस्त अपर/उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला पंचायतराज अधिकारी नीतेश भोंडले व जिला समन्वयक शिप्रा सिंह, रितेश सिंह जिला क्षय रोग केन्द्र बाराबंकी के समस्त अधिकारी व कर्मचारी उपस्थिति रहे।
ज्ञातव्य है कि प्रधानमंत्री द्वारा वर्ष 2025 तक भारत से क्षय उन्मूलन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस लक्ष्य के अन्तर्गत प्रदेश में सभी ग्राम पंचायतो को टीबी मुक्त ग्राम पंचायत घोषित किया जाना है।
Contents
बाराबंकी, 3 अक्टूबर 2024उत्तर प्रदेश में क्षय रोग उन्मूलन की दिशा में उल्लेखनीय कार्य हुआ है।वर्ष 2023 में प्रदेश की 1372 ग्राम पंचायतें टीबी मुक्त घोषित करने योग्य पायी गयी जिसमें सर्वाधिक 80 ग्राम पंचायते बाराबंकी ज़िले की रहीं।इस अवसर पर सभी ग्राम प्रधानों से अपील की गयी कि इस वर्ष भी ज़िले में अधिक से अधिक ग्राम पंचायतो को टीबी मुक्त किया जाये। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अवधेश कुमार यादव ने सभी ग्राम प्रधानो से आग्रह किया कि ग्राम पंचायत स्तर पर होने वाली सामूहिक बैठको व अन्य गतिविधियों में टीबी जैसी बीमारी के बारे में आम जनमानस को जागरूक कर ज़िले को क्षय रोग मुक्त कराने में अपना अमूल्य सहयोग प्रदान करे। जिला क्षय रोग अधिकारी डा. राजीव टंडन ने सभी अधिकारियों एवं जनपद के समस्त ग्राम प्रधानों से आग्रह किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में टीबी मरीजो को पोषण पोटली देकर उनकी प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिये उनको गोद ले। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अन्ना सुदन, समस्त अपर/उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला पंचायतराज अधिकारी नीतेश भोंडले व जिला समन्वयक शिप्रा सिंह, रितेश सिंह जिला क्षय रोग केन्द्र बाराबंकी के समस्त अधिकारी व कर्मचारी उपस्थिति रहे।ज्ञातव्य है कि प्रधानमंत्री द्वारा वर्ष 2025 तक भारत से क्षय उन्मूलन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस लक्ष्य के अन्तर्गत प्रदेश में सभी ग्राम पंचायतो को टीबी मुक्त ग्राम पंचायत घोषित किया जाना है।