गोरखपुर, 10 सितंबर 2025:
यूपी के प्रथम मुख्यमंत्री और देश के पूर्व गृहमंत्री भारत रत्न पंडित गोविंद वल्लभ पंत की 138वीं जयंती पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को गोरखनाथ मंदिर परिसर में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उन्होंने पंडित पंत के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें स्मरण किया।
सीएम योगी ने कहा कि स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद की चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में पंडित पंत ने यूपी के विकास के लिए सकारात्मक और दूरदर्शी कदम उठाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार और 25 करोड़ जनता की ओर से वह पंत जी को नमन करते हैं।
मुख्यमंत्री ने बताया कि पंत जी का जन्म उत्तराखंड के अल्मोड़ा में हुआ था। उन्होंने स्वतंत्रता आंदोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। भारत की आजादी के बाद वे संयुक्त प्रांत और प्रथम आम चुनाव के बाद यूपी के पहले मुख्यमंत्री बने।
योगी ने कहा कि प्रथम मुख्यमंत्री होने के नाते पंत जी ने यूपी के विकास की कार्ययोजना तैयार कर प्रदेश को नई दिशा दी। गुलामी के लंबे दौर के बाद व्यवस्थाएं अस्त-व्यस्त थीं, लेकिन पंत जी ने उन्हें सुधारकर उत्तर प्रदेश को विकास की राह पर अग्रसर किया। वर्ष 1954 में उन्हें देश के गृहमंत्री का दायित्व मिला। इस पद पर रहते हुए उन्होंने राजभाषा सूत्र देने के साथ ही देश की एकता और अखंडता के लिए सरदार पटेल के प्रयासों को आगे बढ़ाया।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम में महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव, एमएलसी डॉ. धर्मेंद्र सिंह, विधायक विपिन सिंह, भाजपा महानगर संयोजक राजेश गुप्ता सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।