पहले दिन 30 विमानों की उड़ान, 25 घरेलू, 2 कार्गों और 3 अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स शामिल

mahi rajput
mahi rajput

ग्रेटर नोएडा,18 अक्टूबर 2024

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में बन रहे जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहले दिन से ही 25 घरेलू और तीन अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट उड़ान भरेगी। यहां से न सिर्फ यात्री अपने गंतव्य तक जा सकेंगे, बल्कि सामानों का आयात-निर्यात भी शुरू हो सकेगा। माल वाहक के लिए दो कार्गो फ्लाइट शुरू करने का भी फैसला लिया गया है। फ्लाइट की अनुसूची पर अंतर्राष्ट्रीय वायु परिवहन संघ (आईटा) ने अपनी मुहर भी लगा दी हैं। शहरों और देशों के नाम जल्द सार्वजनिक किए जाएंगे।

नायल के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि 17 अप्रैल को एयरपोर्ट से कामर्शियल विमानों की उड़ान शुरू हो जाएगी। प्रथम चरण में 1334 हेक्टेयर में विकसित हो रहे एयरपोर्ट का निर्माण कार्य 95 प्रतिशत तक पूरा हो चुका हैं। अब जरूरी लाइसेंस समेत अन्य औपचारिकता पूरी की जा रही है। शुक्रवार को एयरपोर्ट पर पहले दिन से शुरू होने वाली फ्लाइट की तस्वीर भी साफ हो गई हैं। एयरपोर्ट पर पहले दिन से घरेलू, अंतरराष्ट्रीय और दो कार्गो समेत 30 फ्लाइट उड़ान भरेगी।

95 फीसदी काम पूरा

दरअसल, नोएडा एयरपोर्ट का निर्माण कार्य 95 प्रतिशत तक पूरा हो चुका है। अब सर्विलांस सिस्टम की जांच भी पूरी हो चुकी, लाइसेंस संबंधी औपचारिकताएं पूरी की जा रही है। जल्द ही एयरपोर्ट से शुरू होने वाली फ्लाइट की अनुसूची भी जारी हो जाएगी, जिससे यह पता चल सकेगा कि पहली उड़ान कहां के लिए भरी जाएगी। हालांकि बताया जा रहा है कि यह अभी शुरुआती शेड्यूल तय किया गया है।

दावा किया जा रहा है कि उड़ानों की संख्या इससे ज्यादा और बढ़ सकती है लेकिन इतना तय है कि इससे कम उड़ानों की संख्या नहीं होगी। बताया जा रहा है कि 70 दिन पहले पूरा शेड्यूल वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *