Lucknow City

CM सीएम योगी ने जयंती पर अटल जी को दी श्रद्धांजलि, बोले… उन्होंने देश को दी नई विकास दृष्टि

लोेक भवन स्थित अटल बिहारी की प्रतिमा पर अर्पित की पुष्पांजलि, मदन मोहन मालवीय और राजा बिजली पासी की जयंती पर उनके योगदान को भी किया याद

लखनऊ, 25 दिसंबर 2025:

पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर लोेक भवन स्थित उनकी प्रतिमा पर गुरुवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर उन्होंने महामना पं. मदन मोहन मालवीय और राजा बिजली पासी की जयंती पर भी उनके योगदान को याद किया।

सीएम योगी ने कहा कि भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी ने लखनऊ का प्रतिनिधित्व करते हुए देश को नई विकास दृष्टि दी। भारत को प्रगति के नए पथ पर आगे बढ़ाया। उन्होंने बताया कि इस वर्ष अटल जी की जन्म शताब्दी वर्ष को पूरे देश में उत्साहपूर्वक मनाया जा रहा है। देश भर के शैक्षिक एवं प्रशिक्षण संस्थानों में काव्य-पाठ, लेखन विचार-विमर्श और उनके ऐतिहासिक भाषणों पर चर्चा जैसे कार्यक्रम आयोजित किए गए।

WhatsApp Image 2025-12-25 at 12.52.01 PM

सीएम ने अटल जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनका पैतृक घर आगरा के बटेश्वर में है। उच्च शिक्षा कानपुर से हुई और सार्वजनिक जीवन की शुरुआत बलरामपुर से की। यूपी से सबसे लंबे समय तक संसद में प्रतिनिधित्व करने का गौरव उन्हें प्राप्त है। उनकी दूरदर्शिता और व्यक्तित्व आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देता है।

योगी ने कहा कि अटल जी की विरासत को संरक्षित रखने के लिए लखनऊ में ‘राष्ट्र प्रेरणा स्थल’ का निर्माण किया गया है। इसमें श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पं. दीनदयाल उपाध्याय और अटल जी की प्रतिमाएं एवं एक डिजिटल म्यूजियम स्थापित किया गया है। यह स्थल राष्ट्रीय एकता, अंत्योदय और ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ की भावना को मजबूत दिशा प्रदान करेगा। इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री द्वारा किया जाएगा।

महामना मालवीय को नमन करते हुए सीएम ने कहा कि वे महान राष्ट्रवादी, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के संस्थापक थे। 1916 में स्थापित बीएचयू देश को नई शैक्षिक और सांस्कृतिक दिशा देता रहा है। उनके अतुलनीय योगदान के लिए उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया गया।

राजा बिजली पासी को याद करते हुए सीएम योगी ने उन्हें लखनऊ के वीर योद्धा और देश की सांस्कृतिक धरोहर के रक्षक के रूप में वर्णित किया। उन्होंने कहा कि सरकार उनके किलों के संरक्षण और उनकी गाथा को सम्मान देने के लिए निरंतर कार्य कर रही है।

क्रिसमस के अवसर पर उन्होंने ईसाई समुदाय को बधाई देते हुए कहा कि सरकार सुनिश्चित करेगी कि त्योहार शांति और सद्भाव के साथ संपन्न हो। इस अवसर पर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, महापौर सुषमा खर्कवाल सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button