
गोरखपुर, 26 फरवरी 2025:
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर दौरे के दूसरे दिन बुधवार को महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर गोरखनाथ मंदिर में भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया और प्रदेश की खुशहाली व समृद्धि की कामना की।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने गोरखनाथ मंदिर परिसर में आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम में हिस्सा लिया, जहां उन्होंने बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने सभी शिकायतों पर गंभीरता से विचार करते हुए संबंधित अधिकारियों को शीघ्र जांच-पड़ताल कर समाधान करने के निर्देश दिए।
महाशिवरात्रि के अवसर पर मुख्यमंत्री का यह दौरा धार्मिक आस्था के साथ-साथ जनसमस्याओं के त्वरित निस्तारण के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है।






