लखनऊ, 8 नवंबर 2025:
यूपी की राजधानी लखनऊ में विवाह समारोह की तैयारियों में जुटे 41 परिवारों के चेहरों पर फिर मुस्कान लौट आई है। सीएम योगी आदित्यनाथ के हस्तक्षेप से गोमतीनगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान (आईजीपी) में 21 से 30 नवंबर के बीच की सभी रद्द की गई बुकिंग अब दोबारा बहाल कर दी गई हैं।
पहले इन्वेस्ट यूपी के निर्देश पर ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के लिए इन तारीखों की बुकिंग रद्द कर दी गई थी, जिससे आयोजनकर्ताओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। जैसे ही यह मामला मुख्यमंत्री के संज्ञान में आया उन्होंने तत्काल समाधान के निर्देश दिए।
सीएम के आदेश पर लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने सभी निरस्त बुकिंग को पुनः वैध घोषित कर दिया। एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि जिन लोगों ने पहले अपनी बुकिंग कैंसिल कराई थी, उन्हें उसी तारीख पर हॉल या लॉन का विकल्प दोबारा दिया जा रहा है।
सीएम योगी के इस निर्णय से शहर के 41 परिवारों की शादी की तैयारियों पर छाए संकट के बादल छंट गए हैं। अब सभी परिवार अपनी तय तारीखों पर खुशी-खुशी समारोह आयोजित कर सकेंगे।






