वाराणसी, 6 नवंबर 2025:
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने दो दिवसीय वाराणसी दौरे के दूसरे दिन गुरुवार सुबह बाबा विश्वनाथ और बाबा कालभैरव के दर्शन कर प्रदेश के कल्याण की कामना की। इसके बाद उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन की तैयारियों का बारीकी से निरीक्षण किया।
सीएम योगी ने बनारस रेलवे स्टेशन और बरेका का दौरा कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया, जहां से पीएम मोदी तीन वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने वाले हैं। अधिकारियों संग सर्किट हाउस में बैठक कर मुख्यमंत्री ने प्रोजेक्ट रिपोर्टों और सुरक्षा व्यवस्थाओं की समीक्षा की।

इससे एक दिन पहले बुधवार शाम को योगी आदित्यनाथ ने नमो घाट पर पहला दीया जलाकर देव दीपावली का शुभारंभ किया था। पूरे काशी के घाट, कुंड और तालाब दीयों की सुनहरी आभा से जगमगा उठे। सीएम योगी ने क्रूज से मां गंगा की आरती देखी और चेतसिंह घाट पर थ्री-डी शो का भी आनंद लिया।
श्रद्धालुओं ने “हर-हर महादेव” के जयघोष से मुख्यमंत्री का स्वागत किया, जबकि योगी ने मुस्कुराकर हाथ हिलाते हुए जनता का अभिवादन किया। अब सबकी निगाहें 7 नवंबर पर टिकी हैं, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के भभुआ में चुनावी सभा के बाद वाराणसी पहुंचेंगे।

पीएम मोदी शाम 5 बजे विशेष विमान से बाबतपुर एयरपोर्ट आएंगे और हेलिकॉप्टर से बरेका जाएंगे। वहां वे जनप्रतिनिधियों और प्रबुद्धजनों से मुलाकात करेंगे। सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री देर रात काशी की सड़कों पर भ्रमण कर रोपवे परियोजना का भी स्थलीय निरीक्षण कर सकते हैं।






