Lucknow CityNational

मिशन कर्मयोगी की प्रगति पर CM योगी की बड़ी समीक्षा आज, लोक सेवकों की क्षमता बढ़ाने पर होगा फोकस

कई विभागों के प्रमुख सचिव बैठक में रहेंगे मौजूद, कैपेसिटी बिल्डिंग कमीशन की ओर से प्रदेश में जारी प्रयासों का पेश किया जाएगा खाका, फील्ड स्तर के कर्मियों के प्रशिक्षण को लेकर हो रहे कार्यों पर रहेगा विशेष जोर

लखनऊ, 6 जनवरी 2026:

यूपी में मिशन कर्मयोगी के तहत अब तक हुई प्रगति और आगामी योजनाओं की समीक्षा के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ आज एक अहम बैठक करेंगे। इस अवसर पर कैपेसिटी बिल्डिंग कमीशन की चेयरपर्सन एस राधा चौहान अपनी टीम के साथ मुख्यमंत्री से मुलाकात कर राज्य में मिशन कर्मयोगी के क्रियान्वयन की स्थिति, उपलब्धियों और आगे की रणनीति का विस्तृत प्रस्तुतीकरण देंगी।

बैठक में राज्य के विभिन्न विभागों और प्रशासनिक स्तरों पर कार्यरत लोक सेवकों की क्षमता वृद्धि को लेकर गहन मंथन किया जाएगा। सीएम योगी सार्वजनिक सेवाओं की गुणवत्ता को और अधिक मजबूत करने के उद्देश्य से प्रशिक्षण की दिशा, प्राथमिकताओं और कार्यान्वयन से जुड़े अहम दिशा निर्देश दे सकते हैं। समीक्षा बैठक में कई विभागों के प्रमुख सचिव भी उपस्थित रहेंगे। वे अपने-अपने विभागों में क्षमता निर्माण से जुड़ी प्रगति, नवाचारों और चुनौतियों से मुख्यमंत्री को अवगत कराएंगे।

मालूम हो कि सोमवार को कैपेसिटी बिल्डिंग कमीशन की चेयरपर्सन एस राधा चौहान ने मुख्य सचिव एसपी गोयल से भी मुलाकात कर प्रदेश में मिशन कर्मयोगी के तहत चल रहे कार्यक्रमों की समीक्षा की थी। हाल ही में आयोजित मुख्य सचिवों के सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभी राज्यों को कैपेसिटी बिल्डिंग कमीशन के मार्गदर्शन में क्षमता निर्माण की ठोस योजनाएं तैयार करने के निर्देश दिए थे। इन्हीं निर्देशों के अनुपालन में मुख्यमंत्री योगी द्वारा यह समीक्षा बैठक आयोजित की जा रही है। thehohalla news

मिशन कर्मयोगी के तहत यूपी में एएनएम, आशा कार्यकर्ता, पुलिस कांस्टेबल, पंचायती राज संस्थाओं और शहरी स्थानीय निकायों (ULB) के फील्ड स्तर के कर्मियों के लिए व्यवहारिक और कार्यात्मक प्रशिक्षण पर विशेष जोर दिया जा रहा है। इसका उद्देश्य जमीनी स्तर पर सेवा वितरण को अधिक प्रभावी, पारदर्शी और नागरिक-केंद्रित बनाना है।

राज्य सरकार ने विभागों को क्षमता निर्माण योजनाएं तैयार करने में सहयोग देने के लिए UPAAM को नोडल संस्था नामित किया है। इन योजनाओं के तहत तैयार प्रशिक्षण पैकेज कर्मयोगी भारत के iGOT पोर्टल पर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। iGOT कर्मयोगी प्लेटफॉर्म पर यूपी अग्रणी राज्यों में शामिल है। यहां अब तक 18.8 लाख से अधिक उपयोगकर्ता ऑनबोर्ड हो चुके हैं। स्कूल शिक्षा और पुलिस विभाग शीर्ष प्रदर्शन करने वालों में हैं। चिकित्सा स्वास्थ्य, होमगार्ड्स, कृषि, पावर कॉरपोरेशन और पंचायती राज विभाग भी उल्लेखनीय प्रगति कर रहे हैं। CM Yogi Met PM Modi

वर्तमान में iGOT प्लेटफॉर्म पर हिंदी में 840 से अधिक पाठ्यक्रम उपलब्ध हैं। साथ ही मुख्यमंत्री के निर्देश पर सड़क, सिंचाई, भवन, पुल और संचार जैसे क्षेत्रों में कार्यरत इंजीनियरों के लिए विशेष प्रशिक्षण पैकेज तैयार किए गए हैं। यह बैठक राज्य में मिशन कर्मयोगी के प्रभावी क्रियान्वयन और एक सक्षम, आधुनिक व उत्तरदायी प्रशासनिक तंत्र के निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button