Barabanki City

सीएम योगी आज बाराबंकी को देंगे 1734 करोड़ की सौगात…‘वंदे मातरम्’ गायन में लेंगे हिस्सा

कार्यक्रम में 20 हजार से अधिक लोग गायन करेंगे, देर रात तक चलता रहा तैयारियां मुकम्मल करने का सिलसिला, पुलिस ने विभिन्न रूटों पर लागू किया डायवर्जन प्लान

बाराबंकी, 11 नवंबर 2025:

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज बाराबंकी के फतेहपुर झांसापुरवा में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान वे जिले को 1734 करोड़ रुपये की 254 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। कार्यक्रम में वे विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को चेक, प्रमाणपत्र और किट भी वितरित करेंगे।

कार्यक्रम की एक विशेष झलक होगी 20 हजार से अधिक लोगों द्वारा सामूहिक ‘वंदे मातरम्’ गायन, जिसमें मुख्यमंत्री भी हिस्सा लेंगे। इस आयोजन को लेकर सोमवार रात तक तैयारियों का दौर जारी रहा। प्रशासन और पुलिस ने देर रात तक व्यवस्था की समीक्षा की और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए।

राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा, विधायक साकेंद्र प्रताप वर्मा और जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत ने देर शाम कार्यक्रम स्थल पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। मुख्यमंत्री के सुबह 10 बजे के आसपास कार्यक्रम स्थल पहुंचने की संभावना है।

मुख्यमंत्री योगी इस दौरान वित्त पोषण योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, कन्या सुमंगला, और बाल सेवा योजना समेत कई योजनाओं के लाभार्थियों को प्रोत्साहित करेंगे। कार्यक्रम में कन्या सुमंगला की दो छात्राओं को स्वीकृति पत्र व स्कूल बैग किट, दो बाल सेवा लाभार्थियों को लैपटॉप, दो बाल वैज्ञानिकों को प्रमाणपत्र, और एक ऑर्गेनिक फॉर्मिंग लाभार्थी को प्रमाणपत्र प्रदान किया जाएगा।

आयोजन के मद्देनजर ट्रैफिक पुलिस ने देर रात से रूट डायवर्जन प्लान लागू कर दिया है। इसके तहत रामनगर से आने वाले भारी वाहनों का प्रवेश रोका गया है। बड्डूपुर, सीतापुर, कुर्सी और महमूदाबाद की दिशा में जाने वाले छोटे वाहनों को पटेल चौराहा देवा मार्ग बाबाकुटी मार्ग बेलहरा मार्ग से डायवर्ट किया गया है। बड्डूपुर भगोली मार्ग से आने वाले भारी वाहनों को बाबाकुटी के रास्ते भेजा जाएगा। वहीं, फतेहपुर, सूरतगंज, रामनगर और देवा की ओर जाने वाले छोटे वाहनों को भगोली नहर पुल से बेलहरा मार्ग की ओर मोड़ा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button