
हरेन्द्र दुबे
गोरखपुर,11 मार्च 2025:
होलिका दहन की शोभायात्रा को लेकर गोरखपुर प्रशासन पूरी तरह से सतर्क हो गया है। गोरखपुर के राजघाट थाना क्षेत्र स्थित पांडेहाता से निकलने वाली इस पारंपरिक शोभायात्रा में गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल होंगे। इसी को ध्यान में रखते हुए मंगलवार को महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव, नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल, मुख्य अभियंता संजय कुमार सहित अन्य अधिकारियों ने शोभायात्रा मार्ग का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने साफ-सफाई व्यवस्था को लेकर सख्त निर्देश जारी किए। विरासत गलियारा योजना के तहत पांडेहाता में चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है, जिसके तहत स्थानीय लोग अपने मकान और दुकानों को स्वयं तोड़ रहे हैं। इस कारण सड़क पर फैले मलबे को जल्द हटाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा, नगर आयुक्त ने सड़क मार्ग के पैचवर्क को जल्द पूरा करने के आदेश भी दिए।
निरीक्षण के दौरान मुख्य अभियंता संजय चौहान, सहायक अभियंता जोनल अधिकारी एन. डी. पांडेय, अवर अभियंता रंजीत सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे। प्रशासन की इस तैयारी से स्पष्ट है कि होलिका दहन शोभायात्रा को सुरक्षित और सुचारु रूप से संपन्न कराने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।