Ho Halla SpecialUttar Pradesh

UP : आज बनेगा पौधरोपण का रिकॉर्ड, सीएम योगी शुरू करेंगे अभियान, लगाए जाएंगे 37 करोड़ पौधे

लखनऊ, 9 जुलाई 2025:

उत्तर प्रदेश आज पौधरोपण के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक मुकाम हासिल करने जा रहा है। “एक पेड़ मां के नाम” थीम पर चलाए जा रहे पौधरोपण महाभियान-2025 के तहत प्रदेश भर में 37 करोड़ पौधे लगाए जाएंगे। इस रिकॉर्ड अभियान की शुरुआत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या और आजमगढ़ से करने जा रहे हैं। इस अवसर पर सीएम जनसंवाद करेंगे और कार्बन क्रेडिट योजना के अंतर्गत सात किसानों को चेक सौंपेंगे।

इस महाअभियान के लिए राज्यभर में 52.43 करोड़ पौधे तैयार किए गए हैं। अभियान में 26 विभागों और 25 करोड़ नागरिकों की भागीदारी हो रही है। सभी मंत्री अपने-अपने जिलों में पौधरोपण कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल बाराबंकी, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य मेरठ और ब्रजेश पाठक लखनऊ में पौधे लगाएंगे।

लखनऊ मंडल पौधरोपण में अग्रणी रहेगा। लखनऊ स्थित बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय (बीबीएयू) परिसर में केवल 15 सेकंड में 2100 पौधे रोपे जाएंगे। इस रिकॉर्ड को बनाने में दो विद्यालयों के विद्यार्थियों की अहम भूमिका होगी जो पौधा लगाने के साथ मिट्टी भरने और पानी देने का कार्य करेंगे।

अभियान से जुड़ने वाले प्रमुख वर्ग

60,182 जनप्रतिनिधि
3.40 करोड़ विद्यार्थी
2.24 करोड़ किसान
13 लाख सरकारी कर्मचारी
4.69 लाख अधिवक्ता
27,000 स्वयंसेवी संस्थाएं
15,000 एफपीओ (कृषि उत्पादक संगठन)

वन, वन्यजीव व पर्यावरण विभाग मिलकर 14 करोड़ से अधिक पौधों का रोपण करेंगे। सभी कार्यालय, विद्यालय और अन्य संस्थाएं इस दिन आधे दिन तक केवल पौधरोपण कार्य में सहयोग देंगी।

यूपी एक बार फिर जनसहभागिता से पर्यावरण संरक्षण की दिशा में मिसाल कायम कर रहा है। योगी सरकार की प्रभावशाली वन नीति के चलते उत्तर प्रदेश लगातार हरित क्षेत्र में वृद्धि कर रहा है और देश में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है।

पौधरोपण की फोटो और प्रगति ऑनलाइन करें अपलोड

जनता upforest.gov.in या upfd.in/upfdmedia/secure/login/login.aspx पर जाकर अथवा क्यूआर कोड स्कैन करके अपनी पौधरोपण की फोटो अपलोड कर सकती है। पौधरोपण की प्रगति जिलेवार वृक्षारोपण सॉफ्टवेयर के माध्यम से ऑनलाइन दर्ज की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button