NationalProjectsUttar Pradesh

गोरखपुर को सीएम योगी की सौगात : 1640 करोड़ की 107 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास

गोरखपुर, 5 अप्रैल 2025

वासंतिक नवरात्र की अष्टमी तिथि पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर को रोड कनेक्टिविटी, आतिथ्य, पर्यटन और आवासीय योजना से जुड़े 1640 करोड़ रुपये से अधिक की 107 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास कर नया उपहार दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “विरासत और विकास के संगम” के विजन के चलते आज उत्तर प्रदेश देश की अर्थव्यवस्था का ग्रोथ इंजन बन गया है।

सीएम ने रामगढ़ताल रिंग रोड (प्रथम चरण), रामगढ़ताल क्षेत्र में ‘कार्निवल ऑफ ड्रीम्स पार्क’, बहुमंजिला आवासीय योजना ‘गोरक्ष एन्क्लेव’ का शुभारंभ किया और विश्वस्तरीय कन्वेंशन सेंटर का शिलान्यास किया। इसके अलावा, गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) की कई अन्य परियोजनाओं का भी उद्घाटन और शिलान्यास हुआ।

पिछली सरकारों पर साधा निशाना

जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि पिछली सरकारें परिवार के लिए लड़ती थीं और प्रदेश के संसाधनों की लूट मचाई थी। उनके समय में बिजली संकट, टूटी सड़के और त्योहारों पर भय का माहौल था। अब डबल इंजन सरकार के नेतृत्व में त्योहार शांति और उल्लास के साथ संपन्न हो रहे हैं।

बोले… यूपी बना निवेश का हब

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था से दंगाइयों और उनके आकाओं की परेशानियां बढ़ गई हैं। उन्होंने कहा कि आज का उत्तर प्रदेश सुरक्षित माहौल में निवेश का प्रमुख गंतव्य बन चुका है। सीएम ने आरोप लगाया कि यूपी की प्रगति के आंकड़ों को फर्जी कहने वालों की सोच दूषित हो चुकी है। उन्होंने कहा कि नए उत्तर प्रदेश में जातिवाद, माफियावाद और परिवारवाद के लिए कोई जगह नहीं है।

2017 के बाद सातवें से दूसरे नंबर पर यूपी की अर्थव्यवस्था

मुख्यमंत्री ने कहा कि 1947 से 2017 तक उत्तर प्रदेश विकास के पायदान पर लगातार फिसलता रहा। लेकिन 2017 के बाद, वैश्विक महामारी कोविड-19 के बावजूद, उत्तर प्रदेश ने तेजी से प्रगति की है। 2017 में सातवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था रहा यूपी आज देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि गोरखपुर अब अपराध के गढ़ के रूप में नहीं, बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य और उद्योग के हब के रूप में उभर रहा है। उन्होंने जीडीए द्वारा पांच लाख लोगों के लिए न्यू गोरखपुर सिटी के निर्माण की घोषणा की। एम्स, बीआरडी मेडिकल कॉलेज, निजी अस्पतालों और चार विश्वविद्यालयों के माध्यम से गोरखपुर शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में अग्रणी बन चुका है। इंसेफेलाइटिस के खिलाफ अभियान के परिणामस्वरूप अब यहां बचपन सुरक्षित है।

निवेश और रोजगार के नए अवसर

सीएम योगी ने बताया कि गोरखपुर में 15,000 करोड़ रुपये के निवेश से 60,000 नौजवानों को रोजगार मिला है। नए-नए उद्योग और होटल खुल रहे हैं, जिससे गोरखपुर निवेश का आकर्षक केंद्र बन गया है।

रवि किशन बोले… सीएम योगी ने गोरखपुर को शिखर तक पहुंचाया

कार्यक्रम में सांसद रवि किशन ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर को अपराध से मुक्त कर विकास के शिखर पर पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के प्रबंधन से काशी, अयोध्या, मथुरा और प्रयागराज में भी आस्था से अर्थव्यवस्था का मंत्र सफल हुआ है। इस दौरान महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव, विधायक विपिन सिंह, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. धर्मेंद्र सिंह समेत कई प्रमुख नेता और अधिकारी भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button