आवारा जानवरों से फसल बचाने किसान बना ‘भालू’, अनोखे तरीके से कर रहा रखवाली

mahi rajput
mahi rajput

हरदोई,30 दिसंबर 2024

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के सण्डीला क्षेत्र में एक मूक-बधिर किसान रामनरेश ने अपनी फसल को घुमंतू जानवरों और बंदरों से बचाने के लिए अनोखा तरीका अपनाया। रामनरेश ने भालू का वेश धारण कर जानवरों को डराने की तरकीब निकाली, जो काफी सफल रही। गांव वालों ने इस तरकीब को समझने के बाद उनकी मदद के लिए चंदा जमा कर भालू की पोशाक खरीदने में सहायता की। पोशाक पहनकर खेतों में जाते ही जानवर और बंदर डरकर भागने लगे, जिससे फसल को नुकसान पहुंचना बंद हो गया। अब रामनरेश अपने और आस-पास के खेतों की भी दिन-रात रखवाली कर रहे हैं।

रामनरेश की इस अनोखी तरकीब ने उन्हें सोशल मीडिया पर भी खासा लोकप्रिय बना दिया है। उनकी फोटो और वीडियो वायरल हो रही हैं, और अन्य किसान भी इस तरीके को अपनाने पर विचार कर रहे हैं। रामनरेश की मेहनत और ग्रामीणों की सहायता से घुमंतू जानवरों का डर खत्म हो गया है, जिससे किसानों को बड़ी राहत मिली है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *