प्रयागराज, 10 जनवरी 2026:
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार को माघ मेले में आयोजित श्रीमद् जगद्गुरु रामानंदाचार्य के 726वें प्राकट्य महोत्सव में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने सनातन धर्म की एकता, सामाजिक समरसता और राष्ट्रहित पर केंद्रित सशक्त संदेश दिया। गोरक्षपीठाधीश्वर सीएम योगी ने कहा कि जाति, मत और संप्रदाय के आधार पर समाज को बांटने की कोशिशें विनाश का कारण बनती हैं और हमें इससे सतर्क रहना होगा।
सीएम योगी ने सेकुलरिज्म के नाम पर ठेका चलाने वालों पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि ऐसे लोग हिंदू समाज और सनातन धर्म को तोड़ने का कार्य करते हैं लेकिन बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही घटनाओं पर मौन साध लेते हैं। उन्होंने कहा कि वहां की घटनाओं पर न तो कोई कैंडल मार्च निकलता और न ही तथाकथित ठेकेदारों की आवाज सुनाई देती है। जो लोग समाज को बांटते हैं, वे कभी हितैषी नहीं हो सकते।

मुख्यमंत्री ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि सत्ता में रहते हुए ये लोग केवल अपने परिवार और स्वार्थ तक सीमित रहे हैं। आज भले ही नए नारे दिए जा रहे हों लेकिन मौका मिलने पर वही पुराने कृत्य अराजकता, सनातन धर्म पर प्रहार और दंगों की राजनीति आदि दोहराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार सनातन आस्था को मजबूती देने के लिए सदैव प्रतिबद्ध है। बांटने, तोड़ने व कमजोर करने वालों को पनपने नहीं दिया जाएगा।
प्रयागराज की महिमा का उल्लेख करते हुए सीएम योगी ने कहा कि यह भूमि महर्षि भारद्वाज, महर्षि वाल्मीकि और अन्य ऋषियों की तपोभूमि रही है। त्रिवेणी की इस पावन धरा पर 726 वर्ष पूर्व भक्ति शिरोमणि जगद्गुरु रामानंदाचार्य जी का प्राकट्य हुआ। उन्होंने बंटे समाज को जोड़ने का कार्य किया। उन्होंने संतों से आग्रह किया कि दारागंज में रामानंदाचार्य जी के प्राकट्य स्थल पर स्मारक और मंदिर निर्माण के लिए आपसी संवाद करें। सरकार इसमें पूरा सहयोग करेगी।
सीएम योगी ने रामानंदाचार्य के जीवन से प्रेरणा लेते हुए कहा कि महानता अचानक नहीं आती। इसके लिए दृढ़ इच्छाशक्ति, दिव्य गुण और व्यापक दृष्टि चाहिए। उन्होंने बताया कि उस दौर में जब आक्रमणकारी सनातन धर्म को तोड़ने का प्रयास कर रहे थे तब रामानंदाचार्य जी ने मत-संप्रदाय और जाति से ऊपर उठकर समाज को जोड़ने का संदेश दिया। उन्होंने विभिन्न जातियों से द्वादश शिष्यों को दीक्षा देकर सामाजिक एकता का उदाहरण प्रस्तुत किया।
अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण का उल्लेख करते हुए सीएम योगी ने कहा कि यह संत समाज की एकता और साधना का परिणाम है जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साकार किया। उन्होंने कहा कि जब राम और गंगा भक्त सत्ता में होते हैं तब ही ऐसे ऐतिहासिक कार्य संभव होते हैं। माघ मेले में रिकॉर्ड संख्या में श्रद्धालुओं के आगमन का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने संत समाज और श्रद्धालुओं के प्रति आभार जताया।






