
लखनऊ, 19 जून 2025:
यूपी में सीएम योगी आदित्यनाथ 21 जून को होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। इसी मकसद से
सभी जिलों में डिप्टी सीएम से लेकर कैबिनेट व राज्य मंत्रियों को प्रभारी बनाया है। वहीं प्रमुख सचिव समेत विभिन्न विभागों के आईएएस अफसरों की फौज भी नोडल अफसर के तौर पर जिले में मौजूद रहेगी।
उत्तर प्रदेश सरकार 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को खास बनाने में जुटी है। सभी जिला तहसील व ब्लॉक मुख्यालयों पर इसके तहत योग अभ्यास, रैली आदि का आयोजन होगा। इसके तहत कार्यक्रम व्यवस्थित तरीके से हो, इसके लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने मंत्रिमंडल के साथ वरिष्ठ आईएएस अफसरों को भी जिम्मेदारी सौंपी है। मंत्री प्रभारी बनकर तो अफसर नोडल अधिकारी बनकर जिलों में 21 जून को प्रवास पर रहेंगे।
जिले में होने वाले कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले लोगों की संख्या प्रमुख व प्रतिष्ठित लोगों की उपस्थिति, जागरूक करने के लिए किए गए प्रयासों, प्रचार-प्रसार की स्थिति एप पर अपलोड किए गए वीडियो व फोटो की स्थिति समेत अन्य बिंदुओं पर रिपोर्ट भी शासन को भेजी जाएगी। इससे ये पता चल जाएगा कि योग दिवस को जिले में किस तरह मनाया गया।
सीएम खुद राजधानी स्थित राजभवन में गवर्नर आनंदीबेन पटेल व डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के साथ मौजूद रहेंगे। इसके अलावा डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य प्रयागराज में रहेंगे। इसी तरह सभी कैबिनेट स्वतंत्र प्रभार व राज्यमंत्रियों को भी जिले का प्रभारी बनाया गया है। इसी तरह वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। नोडल अधिकारी अपने-अपने जिले में योग दिवस के कार्यक्रमों पर पूरी नजर रखेंगे। प्रमुख आयोजन में होने वाले प्रबंधों की समीक्षा करेंगे।
लखनऊ का नोडल अधिकारी प्रमुख सचिव अवस्थापना व औद्योगिक विकास आलोक कुमार (द्वितीय) को बनाया गया है।
देखें पूरी सूची…












