बाराबंकी, 20 दिसंबर 2025:
जिले में ठंड और कोहरे का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। सुबह से ही घना कोहरा दिन भर धुंध सूर्यदेव के झिलमिल दर्शन से ठंडी हवाएं सितम ढा रही हैं। इसे लगातार न्यूनतम तापमान गिर रहा है। करीब आठ डिग्री सेल्सियस तापमान के बीच ठंड का असर स्कूली बच्चों पर भी देखने को मिला। जिले के दो अलग-अलग विद्यालयों में ठंड लगने से दो छात्राएं बेहोश होकर गिर पड़ीं। आनन-फानन स्कूल प्रबंधन ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां उपचार के बाद उनकी हालत में सुधार बताया गया है।
फतेहपुर क्षेत्र के हसनपुर टांडा गांव निवासी संदीप कुमार वर्मा की पुत्री अनन्या (17), जो आचार्य चंद्रदेव इंटर कॉलेज में कक्षा 12 की छात्रा है, विद्यालय पहुंचने के कुछ देर बाद ही बेहोश होकर गिर गई। सहपाठी छात्राओं के अनुसार, अनन्या स्कूल आने के समय ठंड से कांप रही थी। बाद में उसने सीने में दर्द और सांस लेने में परेशानी की बात कही, इसके बाद वह बेहोश हो गई।
विद्यालय के शिक्षकों ने छात्रा को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया। सीएचसी अधीक्षक डॉ. अवनीश चौधरी ने बताया कि ठंड लगने के कारण छात्रा की तबीयत बिगड़ी थी।
इधर, शहर के जयहिंद इंटर कॉलेज में कक्षा 10 की छात्रा चाहत को अचानक पेट दर्द हुआ और वह अचेत होकर गिर पड़ी। शिक्षकों ने तुरंत उसे जिला चिकित्सालय की इमरजेंसी में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने बताया कि ठंड लगने के कारण पेट दर्द की शिकायत हुई थी। सूचना मिलने पर छात्रा के पिता उदय प्रकाश भी जिला अस्पताल पहुंचे। इलाज के बाद चाहत की हालत अब स्थिर है।
फिलहाल दोनों छात्राओं की हालत में सुधार है। इन हालतों में अभिभावक स्कूलों के समय मे बदलाव के पर्याप्त नहीं मान रहे हैं उनका कहना है कि स्कूल बंद होने चाहिएं और आदेश का पालन भी होना चाहिए। समय परिवर्तन का आदेश भी कई विद्यालय नहीं मान रहे हैं।






