
लखनऊ, 29 मार्च 2025:
यूपी के राजभवन में शनिवार को राजस्थान दिवस की धूम दिखाई दी। कलाकारों के दल ने प्रांत की लोकपरम्पराओं को गीत नृत्य में पिरोकर वाहवाही लूटी। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कलाकारों की प्रस्तुति को सराहा।
पूर्व संध्या पर किया गया आयोजन
राजस्थान दिवस यूं तो 30 मार्च को मनाया जाता है लेकिन शनिवार को खास दिन की पूर्व संध्या पर ही यहां राजभवन के गांधी सभागार में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल कार्यक्रम की खास मेहमान बनीं। कलाकारों ने राजस्थानी लोकगीत व नृत्य में संस्कृति की मोहक झलक दिखाई।
पारंपरिक वेशभूषा में प्रस्तुति ने मोहा मन
पारंपरिक वेशभूषा में सजे कलाकारों ने घूमर, गैर और भवई आदि नृत्यों की प्रस्तुति दी। राज्यपाल ने कलाकारों के दल की सराहना करते हुए कहा कि राजस्थान की संस्कृति और परंपरा इसके लोक संगीत और नृत्य के माध्यम से परिलक्षित होती हैं। पीढ़ी दर पीढ़ी इन परम्पराओं को हमें संजोकर रखना होगा।






