लखनऊ, 27 मई 2025:
लखनऊ की मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने मंगलवार को लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के साथ शहर में चल रहे निर्माण कार्यों व पार्कों के सुदृढ़ीकरण कार्यों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर एलडीए के मुख्य अभियंता नवनीत शर्मा सहित अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे।
गौतम बुद्ध शांति उपवन पार्क के कार्यों की टेंडर प्रक्रिया शुरू करें
निरीक्षण की शुरुआत चार एकड़ क्षेत्र में विकसित गौतम बुद्ध शांति उपवन पार्क से हुई। मंडलायुक्त ने पार्क के सौंदर्यीकरण व सिविल कार्यों को शीघ्र पूरा करने के लिए टेंडर प्रक्रिया प्रारंभ करने के निर्देश दिए। उन्होंने पार्क की नियमित मेंटेनेंस व्यवस्था सुनिश्चित करने को भी कहा।
लोकबंधु चौराहे पर रोड वाइंडिंग में बनी रहे गुणवत्ता, नई लाइट्स लगाएं
इसके बाद मंडलायुक्त ने लोकबंधु चौराहे का निरीक्षण किया, जहां एलडीए द्वारा रोड वाइडनिंग का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने निर्माण कार्यों में गुणवत्ता व निर्धारित मानकों का पालन सुनिश्चित करने को कहा। साथ ही जर्जर हो चुके हाई मास्क लाइट्स को तत्काल हटाकर नई लाइट्स लगाने के निर्देश दिए। चौराहे से अवैध अतिक्रमण हटाकर ब्लैक टॉप सड़क का विस्तार भी करने को कहा गया।
अवध इनडोर स्टेडियम में बढाएं सुविधाएं
मंडलायुक्त ने आशियाना स्थित अवध इनडोर स्पोर्ट्स स्टेडियम का भी निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि स्टेडियम में “प्लेयर ऑफ मेंबर” की संख्या बढ़ाई जाए और सभी गेम्स का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। स्टेडियम की क्वालिटी पर भी विशेष ध्यान देने की हिदायत दी गई।
वनस्थली पार्क में हरियाली से बिना छेड़छाड़ हो सुदृढ़ीकरण कार्य
निरीक्षण के अंत में मंडलायुक्त ने वनस्थली पार्क का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि पार्क का सुदृढ़ीकरण कार्य बिना पेड़ों की कटाई-छटाई के और हरियाली को सुरक्षित रखते हुए किया जाए। निरीक्षण के दौरान डॉ. रोशन जैकब ने संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण कार्य करने और नागरिक सुविधाओं को बेहतर करने के निर्देश दिए।