लखनऊ, 19 नवंबर 2025:
यूपी की राजधानी लखनऊ के चिनहट द्वितीय वार्ड स्थित विकल्प खंड में घटिया सड़क निर्माण की शिकायत पर बुधवार को मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। स्थानीय पार्षद शैलेंद्र वर्मा द्वारा घटिया निर्माण का खुलासा किए जाने के बाद इस निरीक्षण के दौरान क्षेत्रवासियों ने गुणवत्ता पर गंभीर सवाल उठाए और अधिकारियों के समक्ष अपनी समस्याएं रखीं।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने जानकारी दी कि सड़क पर फिलहाल डीबीएम (डेंस बिटुमिनिनस मैकाडम) की परत डाली गई थी। अंतिम परत यानी बीसी (बिटुमिनस कंक्रीट) का काम अभी बाकी था। इसी दौरान कुछ स्थानों पर उपयोग की गई सामग्री निम्न गुणवत्ता की पाई गई, जिसे नगर निगम की टीम ने तत्काल हटवा दिया।
नगर निगम ने निर्माण में लापरवाही पाए जाने पर संबंधित ठेकेदार पर 50 हजार रुपये का अर्थदंड लगाया है। साथ ही, उसे एक वर्ष के लिए निगम के सभी कार्यों से डिबार कर दिया गया है। निगम द्वारा ठेकेदार के खिलाफ स्थानीय थाने में एफआईआर दर्ज कराने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।
मंडलायुक्त पंत ने मौके पर अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी निर्माण कार्य में लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी परियोजनाओं की नियमित निगरानी पर जोर देते हुए एक मजबूत व स्पष्ट मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) तैयार करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त गौरव कुमार, स्थानीय पार्षद शैलेंद्र वर्मा, अपर नगर आयुक्त नम्रता सिंह, जोनल अधिकारी शिल्पा कुमारी, अधिशासी अभियंता (सिविल) जोन-4 तथा क्षेत्रीय नागरिक मौजूद रहे।






