
हरेन्द्र दुबे
गोरखपुर,27 मार्च 2025:
गोरखपुर जिले में आज कांग्रेस के इकलौते विधायक वीरेंद्र चौधरी उत्तर प्रदेश सरकार के 8 साल पूरे होने पर सवाल उठाने के लिए गोरखपुर प्रेस क्लब पहुंचे। लेकिन प्रेस वार्ता के दौरान ही कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने महानगर अध्यक्ष रवि निषाद के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया।
हाल ही में कांग्रेस ने गोरखपुर में जिला अध्यक्ष राजेश तिवारी और महानगर अध्यक्ष रवि निषाद की नियुक्ति की थी, लेकिन रवि निषाद की नियुक्ति को लेकर पार्टी में असंतोष नजर आ रहा है। विरोध कर रहे कार्यकर्ताओं का आरोप है कि पार्टी ने पुराने और अनुभवी कार्यकर्ताओं को दरकिनार कर केवल दो साल पहले जुड़े रवि निषाद को महत्वपूर्ण पद दे दिया।
प्रदर्शनकारियों ने ‘रवि निषाद मुर्दाबाद’ और ‘राहुल गांधी जिंदाबाद’, ‘प्रियंका गांधी जिंदाबाद’ के नारे लगाए। जब इस मुद्दे पर विधायक वीरेंद्र चौधरी से सवाल किया गया तो उन्होंने इसे पार्टी का आंतरिक मामला बताया और कहा कि कांग्रेस लोकतांत्रिक पार्टी है, जहां सभी को अपनी बात रखने का अधिकार है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि पार्टी इस मुद्दे को आपसी सहमति से सुलझा लेगी।






