CrimeUttar Pradesh

विवाद: पहले गुस्से में तानी फिर वीडियो बनते देख दरोगा ने रख ली पिस्टल

हरेंद्र दुबे

गोरखपुर, 27 जनवरी 2025:

यूपी के गोरखपुर जिले में शाहपुर इलाके के पादरी बाजार फातिमा हॉस्पिटल के पास स्थित एक मैरिज हाल के पास घर के सामने गाड़ी खड़ी करने के विवाद में दरोगा ने पिस्टल तान दी। लोग वीडियो बनाने लगे तो उसे पिस्टल अंदर रखनी पड़ी। वीडियो वायरल होने के बाद विभाग ने जांच शुरू की है।

पार्किंग को लेकर पब्लिक के लोगों से हुआ झगड़ा

दरअसल मैरिज हाल में एक पुलिसकर्मी के ही परिवार का विवाह समारोह चल रहा था। इस दौरान इसमें शिरकत करने पादरी बाजार चौकी के दो दरोगा पवन यादव व ओम प्रकाश सादी ड्रेस में पहुंचे थे।
मैरिज हाल के आसपास घर भी बने है तो अक्सर लोग गाड़ियां घरों के सामने खड़ी कर देते हैं। दोनों दरोगा अपनी बाइक खड़ी करने लगे तो वहां मौजूद अरुण सिंह ने घर के सामने गाड़ी खड़ी करने से रोका। बताते हैं कि अरुण से शराब पी रखी थी इसलिए विवाद तूल पकड़ गया।

पुलिस बोली पिस्टल छीनने की हुई कोशिश, एक को पकड़ा

इसी दौरान कई लोग पहुंच गए किरकिरी होते देख एक दरोगा ने पिस्टल निकाली तो किसी ने वीडियो बनाना शुरू कर दिया। फिलहाल बहसबाजी के बीच पिस्टल तो दरोगा ने वापस रख ली लेकिन वीडियो वायरल हो गया। इंस्पेक्टर शाहपुर नीरज राय ने बताया कुछ शराबी गाड़ी खड़ी करने को लेकर पुलिस वालों से उलझ गए। आरोपी ने दरोगा की पिस्टल छीनने की कोशिश की। इसी दौरान पिस्टल बाहर आ गया और लोगों ने वीडियो बना लिया। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। अगर पुलिसकर्मियों का दोष सामने आया तो इससे उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button