गाजीपुर,7 जनवरी 2025
गाजीपुर में एक महिला अपने पति से छुपकर प्रेमी से संपर्क करती रही, जिसे लेकर पति ने नाराजगी जताई और पत्नी का सिम कार्ड तोड़कर फेंक दिया। इस पर पत्नी इतनी आहत हो गई कि उसने अपने प्रेमी के साथ घर छोड़ने का फैसला किया और अपने 6 साल के बच्चे तथा सोने-चांदी के गहनों के साथ प्रेमी के पास चली गई। यह घटना तब हुई जब पति को यह पता चला कि पत्नी चोरी-छुपे प्रेमी से बात कर रही थी और उसने इसकी जानकारी अपने परिवार वालों को दी थी।
पति की शिकायत पर दुल्लहपुर थाना में केस दर्ज किया गया है। पति को प्रेमी का मोबाइल नंबर और दो अन्य महिलाओं के नाम पता हैं। पुलिस ने धारा 61(2) और 87 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और प्रेमी के साथ महिला की तलाश शुरू कर दी है। इस घटना के बाद पुलिस जांच में जुटी हुई है।