शिवओम दीक्षित
लखीमपुर खीरी, 29 दिसंबर 2024:
यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। पैर में गोली लगने से घायल हुए बदमाश को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है। उसके पास लूट के 65 हजार रुपये और तमंचा बरामद हुआ है।
व्यापारी के मुनीम से दिनदहाड़े की थी लूटपाट
मुड़िया खेड़ा मानपुर मोड़ के पास हुई मुठभेड़ में गिरफ्तार बदमाश की पहचान मुन्ना उर्फ हनी निवासी खत्री टोला कस्बा खीरी के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक मुन्ना उर्फ हनी गत 26 दिसंबर को लखनऊ के अदरक व्यापारी के मुनीम के साथ हुई 3.90 लाख रुपये की लूट का सरगना था। राजापुर मंडी खीरी से पैसा लेकर ई-रिक्शा से जाते समय व्यापारी के मुनीम से वैन सवार पांच बदमाशों ने दिनदहाड़े असलहे से धमकाकर रुपये लूट लिए थे।
चार बदमाश कल हुए थे गिरफ्तार
इस लूट में शामिल चार बदमाशों को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया था उनके पास लूट के रुपयों के साथ वैन भी बरामद हुई थी। इस दौरान गैंग का सरगना मुन्ना उर्फ हनी फरार हो गया था। मुन्ना को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अंबर सिंह की टीम ने रविवार को मुठभेड़ के दौरान पकड़ लिया।