अशरफ अंसारी
इटावा, 28 नवंबर 2024:
यूपी के इटावा के सहकारी बैंक में हुए करोड़ों रुपये के घोटाले के मामले में एक बड़ी कार्रवाई की गई है। कोर्ट के आदेश पर घोटाले के आरोपी बैंक प्रबंधक अखिलेश चतुर्वेदी के रायल गैलेक्सी होटल को पुलिस ने कुर्क कर लिया है। यह होटल 10 से 12 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया था। आरोप है कि होटल बैंक घोटाले के पैसों से बनाया गया था।
बैंक घोटाले के नौ आरोपी हो चुके गिरफ्तार
सहकारी बैंक में घोटाला गत जुलाई में सामने आया था। प्रबंधक समेत बैंक में काम करने वाले कुछ लोगों पर करीब 25 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगा था। केस की जांच में यह खुलासा हुआ कि आरोपी बैंक प्रबंधक अखिलेश चतुर्वेदी ने घोटाले के पैसों से सिविल लाइन इलाके में रायल गैलेक्सी होटल का निर्माण कराया था। इसके बाद हुई कार्रवाई के तहत होटल कुर्क कर लिया गया है। इटावा के एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि इस मामले में 9 अभियुक्तों को अब तक गिरफ्तार किया जा चुका है।