मध्यप्रदेश :  मामा के घर जा रही नाबालिग से एंबुलेंस में गैंगरेप, 2 आरोपी गिरफ्तार

ankit vishwakarma
ankit vishwakarma

भोपाल, 28 नबंवर 2024

मऊगंज जिले में मामा के घर जा रही किशोरी को एंबुलेंस में बंधक बनाकर रेप करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। किशोरी अपने परिचितों के एंबुलेंस में जा रही थी। रास्ते में परिचित के उतरते ही किशोरी को बंधक बना लिया गया था और फिर अगवा कर गैंगरेप किया। घटना में शामिल 4 आरोपियों को पर रेप और पास्को एक्ट की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। एंबुलेंस चालक सहित 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, और अन्य की तलाश कर रही हैं। मामला हनुमना थाना क्षेत्र का है। 108 एंबुलेंस किशोरी के गांव गई हुई थी। 22 नवंबर को एक किशोरी रिश्तेदार महिला के साथ मामा के घर जाने के लिए पूर्व से परिचित एंबुलेंस चालक के साथ सवार हो गई। एंबुलेंस में चालक सहित कुल 5 लोग सवार थे। किशोरी की रिश्तेदार महिला पानी लेने के लिए एंबुलेंस से नीचे उतरी और फिर उसे तलाशने के लिए एक अन्य रिश्तेदार चला गया। रिश्तेदारों के जाते ही किशोरी को एंबुलेंस में बंधक बनकर आरोपी पहाड़ी गांव में ले गए। किशोरी ने शोर मचाने की कोशिश की लेकिन जान से मारने की धमकी देकर आरोपियों ने बारी बारी से गैंगरेप किया। आरोपियों ने एंबुलेंस में किशोरी को रातभर बंधक बनकर रखा और फिर भोर में गांव के सुनसान रास्ते में छोड़कर फरार हो गए। सुबह होने पर किशोरी अपने घर पहुंची और पूरा वाक्या मां को बताया। लेकिन लोक लज्जा से मां चुप रही। पुलिस ने 25 नवंबर को प्रकरण पंजीबद्ध कर राजेश केवट, वीरेंद्र चतुर्वेदी, रामायण केवट और मंजू केवट को आरोपी बनाया है। इन पर रेप, अपहरण की गंभीर धाराओं सहित पास्को एक्ट का मामला दर्ज किया है। अब तक पुलिस ने 2 आरोपी राजेश केवट और वीरेंद्र चतुर्वेदी को गिरफ्तार कर लिया है। एंबुलेंस सहित अन्य आरोपियों की तलाश कर रही हैं। डीआईजी साकेत प्रकाश पांडे ने बताया कि पुलिस ने सूचना मिलते ही कार्यवाही की। एंबुलेंस में वारदात को अंजाम देने वाले पूर्व से किशोरी के परिचित थे। किशोरी अपने रिश्तेदारों के साथ घूमने निकली थी। पुलिस ने 2 को गिरफ्तार कर लिया है और विवेचना की जा रही है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *