HealthNational

डरा रहा है कोरोना, बढ़ते मौत के आंकड़ों से मची हलचल…. क्या फिर से लौटेगा लॉकडाउन ?

नई दिल्ली, 3 जून 2025:

देश में एक बार फिर कोविड-19 के मामलों में हल्की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देशभर में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर चार हजार से अधिक हो गई है। हालांकि मंत्रालय का कहना है कि स्थिति नियंत्रण में है और घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है।

पिछले 24 घंटों के दौरान 65 नए सक्रिय मामले सामने आए हैं, जबकि 512 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं। वहीं इस अवधि में 5 मरीजों की मौत भी हुई है, जिससे इस साल (1 जनवरी से अब तक) कुल मृत्यु संख्या 37 तक पहुंच चुकी है। मृतकों में महाराष्ट्र से दो, जबकि केरल, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल से एक-एक मरीज शामिल हैं।

कहां कितने सक्रिय मामले?

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी राज्यवार आंकड़ों के मुताबिक:
• केरल में सबसे ज्यादा 1416 एक्टिव केस हैं
• इसके बाद महाराष्ट्र में 494, गुजरात में 397, दिल्ली में 393, और पश्चिम बंगाल में 372
• कर्नाटक (311), तमिलनाडु (215), उत्तर प्रदेश (138) और राजस्थान (75) में भी मामले दर्ज हुए हैं
• अन्य राज्यों में यह संख्या 50 से कम है

मंत्रालय की सलाह: घबराएं नहीं, लेकिन सतर्क रहें

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि कोविड की स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है। आम लोगों से अपील की गई है कि वे भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचें, मास्क का इस्तेमाल करें और स्वास्थ्य दिशा-निर्देशों का पालन करें।

विशेषज्ञों के अनुसार, यह संक्रमण का कोई नया बड़ा दौर नहीं है, बल्कि मौसमी बदलाव और कमजोर इम्युनिटी वाले लोगों में मामूली वृद्धि देखी जा रही है।

स्वास्थ्य के लिए क्या करें?

• सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनें
• भीड़ से बचें
• हाथों की सफाई का ध्यान रखें
• लक्षण नजर आने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें

कोविड के मामलों में हल्का उतार-चढ़ाव जारी रह सकता है, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है – सतर्कता ही सबसे बड़ा बचाव है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button