Lucknow City

कोडीन सिरप व नशीली गोलियों पर सरकार का शिकंजा…128 फर्मों पर FIR, लाखों की दवा जब्त

कई स्थानों पर संदिग्ध अभिलेख और अवैध स्टॉक मिलने के बाद दो दर्जन से अधिक मेडिकल स्टोर्स पर कोडीनयुक्त सिरप और नॉरकोटिक औषधियों की बिक्री पर रोक लगा दी गई, सूचना के लिए जारी किया गया नंबर

लखनऊ, 5 दिसंबर 2025:

प्रदेश में युवाओं को नशे की गिरफ्त से बचाने के लिए योगी सरकार एक्शन मोड में है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) और खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (FSDA) ने प्रदेशव्यापी विशेष अभियान चलाकर कोडीनयुक्त कफ सिरप और नॉरकोटिक श्रेणी की दवाओं के अवैध कारोबार पर कड़ा प्रहार किया है। अभियान के तहत लाखों की अवैध दवाएं जब्त की गईं, जबकि अब तक 128 एफआईआर दर्ज कर आधा दर्जन से अधिक तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।

औषधि प्रशासन आयुक्त डॉ. रोशन जैकब के अनुसार प्रदेशभर में संचालित प्रतिष्ठानों पर व्यापक छापेमारी की गई है। कई स्थानों पर संदिग्ध अभिलेख और अवैध स्टॉक मिलने के बाद दो दर्जन से अधिक मेडिकल स्टोर्स पर कोडीनयुक्त सिरप और नॉरकोटिक औषधियों की बिक्री पर रोक लगा दी गई। उन्होंने बताया कि नकली और नशे में दुरुपयोग होने वाली दवाओं के अवैध भंडारण, खरीद-फरोख्त और परिवहन की सूचना व्हाट्सऐप नंबर 8756128434 पर दी जा सकती है।

अभियान के दौरान 28 जिलों में 128 एफआईआर दर्ज की गई हैं। इनमें वाराणसी में 38 जौनपुर में 16 कानपुर नगर में 8 गाजीपुर में 6 व लखीमपुर खीरी: और लखनऊ में 4-4 केस दर्ज किए गए। इसके अलावा बहराइच, बिजनौर, प्रयागराज, प्रतापगढ़, सीतापुर, सोनभद्र, बलरामपुर, रायबरेली, सिद्धार्थनगर, उन्नाव, बस्ती, अंबेडकरनगर, आजमगढ़, सहारनपुर, बरेली, सुल्तानपुर, चंदौली, मीरजापुर सहित अन्य जिलों में भी 52 एफआईआर दर्ज की गई हैं।

सरकार का कहना है कि संगठित रूप से चल रहे कोडीन और नॉरकोटिक औषधियों के दुरुपयोग पर अब निर्णायक कार्रवाई की जा रही है और यह विशेष अभियान लगातार जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button