
संतोष देव गिरि
मिर्ज़ापुर, 26 जनवरी 2025:
यूपी के मिर्जापुर जिले के मां विंध्यवासिनी धाम में दर्शन-पूजन को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। काशी और प्रयागराज के मध्य में धाम होने से श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है। देवी धाम संग विंध्य कारिडोर को निहारने के लिए आ रहे हैं।
रविवार को विंध्याचल देवी धाम आने वाले दर्शनार्थियों से विंध्याचल मंदिर के साथ-साथ अष्टभुजा पहाड़ी भी गुलजार रही। बड़ी संख्या में दर्शनार्थियों ने अष्टभुजा काली को इत्यादि मंदिरों में भी दर्शन पूजन कर अष्टभुजा पहाड़ी का भ्रमण किया। सूर्योदय के साथ ही विंध्याचल गंगा घाट पर स्नान ध्यान करने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। इसके बाद भक्त मां विंध्यवासिनी देवी धाम के दर्शन पूजन के लिए मंदिर का कपाट खुलने से पूर्व ही कतारबद्ध हो गए। मंगला आरती शुरू होते ही जयकारे के साथ दर्शन का सिलसिला चल पड़ा।
अफसरों ने पार्किंग व अन्य इंतजाम देखे
पार्किंग के लिए तय स्थानों पर वाहनों की संख्या बढ़ने से लोगों को परेशान देखा गया। बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक नक्सल ओपी सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे। अफसरों ने भीड़ को देखते हुए व्यवस्था बनाये रखने के लिए निर्देश दिए। उम्मीद है कि कल सोमवार को भी भारी संख्या में यहां दर्शनार्थी आएंगे।







