देहरादून, 20 जुलाई 2025:
सावन के दूसरे सोमवार (कल) को उत्तराखंड के प्रमुख धार्मिक स्थल हरिद्वार, ऋषिकेश और नीलकंठ महादेव मंदिर में शिवभक्तों की जबरदस्त भीड़ उमड़ने की संभावना है। इसको देखते हुए देहरादून और हरिद्वार पुलिस ने व्यापक स्तर पर सुरक्षा एवं ट्रैफिक नियंत्रण की तैयारियां की हैं। खासतौर पर डाक कांवड़ यात्रा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने कई नए कदम उठाए हैं।
पुलिस का अनुमान है कि रविवार रात से ही भारी संख्या में कांवड़िए हरिद्वार से गंगाजल लेकर नीलकंठ की ओर रवाना होंगे। इससे देहरादून और ऋषिकेश के कई मार्गों पर भारी जाम की आशंका है। संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मार्गों की पहचान कर वहां अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी।
भारी वाहनों के लिए रूट किया डायवर्ट
रविवार रात 10 बजे से सोमवार देर रात तक दिल्ली, हरिद्वार, देहरादून और ऋषिकेश की ओर से आने वाले भारी वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से डायवर्ट किया जाएगा। नीलकंठ मार्ग पर भी छोटे वाहनों की आवाजाही पर आंशिक नियंत्रण रहेगा। केवल आवश्यक सेवाओं से जुड़े वाहनों को ही अनुमति दी जाएगी।
डाक कांवड़ियों के लिए बनाया अलग रूट
तेज गति से दोपहिया वाहनों पर यात्रा करने वाले डाक कांवड़ियों के लिए अलग रूट निर्धारित किए गए हैं। इनकी निगरानी व मार्गदर्शन के लिए विशेष पुलिस दस्ते गठित किए गए हैं। जगह-जगह चेकपोस्ट लगाकर वाहन चालकों की निगरानी भी की जा रही है।
ड्रोन और CCTV कैमरों से होगी लाइव निगरानी
देहरादून, ऋषिकेश और नीलकंठ क्षेत्रों में ड्रोन कैमरों से भीड़ पर नजर रखी जाएगी। इसके अलावा, CCTV कैमरों के माध्यम से ट्रैफिक मूवमेंट और सुरक्षा व्यवस्था की लगातार मॉनिटरिंग की जाएगी। पुलिस कंट्रोल रूम से सभी प्रमुख स्थानों की लाइव निगरानी की जाएगी।
पुलिस और प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे ट्रैफिक नियमों का पालन करें। केवल निर्धारित मार्गों से यात्रा करें और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर संयम बनाए रखें। किसी भी आपात स्थिति में पुलिस हेल्पलाइन नंबर पर तत्काल संपर्क करें।