Uttar Pradesh

सीआरपीएफ ने ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के लिए जगाया जोश…बाइक रैली निकाली

आदित्य मिश्र

अमेठी, 12 अगस्त 2025:

यूपी के अमेठी जिले में हर घर तिरंगा अभियान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए सीआरपीएफ ने मंगलवार को त्रिसुंडी स्थित कैंप से बाइक रैली निकाली। डीआईजी मदन कुमार के नेतृत्व में निकली इस रैली ने 51 किलोमीटर का फासला तय किया। जवान मोटरसाइकिलों पर सवार होकर तिरंगा थामे विभिन्न मार्गों से गुजरे और जोश भर दिया।

त्रिसुंडी स्थित कैंप से डीआईजी मदन कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। इस दौरान मार्ग में स्थानीय नागरिकों ने फूल बरसाकर जवानों का स्वागत किया। रैली के दौरान ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम्’ के नारों से वातावरण गूंज उठा।

रैली के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए डीआईजी मदन कुमार ने कहा कि यह अभियान राष्ट्रध्वज के प्रति सम्मान और देशभक्ति की भावना को सुदृढ़ करने के लिए है। उन्होंने कहा कि तिरंगा हमारी आन, बान और शान का प्रतीक है, और इसका संदेश जनपद के हर नागरिक तक पहुंचाना इस रैली का मुख्य लक्ष्य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button