
अंशुल मौर्य
वाराणसी, 18 दिसम्बर 2024:
उत्तर प्रदेश में वाराणसी के महापौर अशोक तिवारी के नाम से साइबर ठगी कर लोगों से पैसा ऐंठने का मामला प्रकाश में आया है। एक साइबर अपराधी ने उनके नाम और तस्वीर का उपयोग करके इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाई और लोगों को मैसेज भेजकर पैसे मांगने लगा। महापौर ने अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट के माध्यम से इस घटना की जानकारी दी और लोगों से अपील की कि उनके नाम से पैसे मांगने वाले किसी भी मैसेज पर विश्वास न करें।

महापौर को सबसे पहले इस मामले की जानकारी तब मिली, जब उनके एक मित्र ने फोन कर पूछा कि उन्हें कितने पैसे चाहिए। जब महापौर ने आश्चर्य जताया, तो उनके मित्र ने बताया कि उनके नाम से इंस्टाग्राम पर एक फर्जी अकाउंट से पैसे मांगने का मैसेज आया है। इसके बाद, कई अन्य परिचितों ने भी महापौर को फोन करके यही जानकारी दी।
लोगों को दी चेतावनी
महापौर अशोक तिवारी ने अपने फेसबुक पेज पर इस घटना का खुलासा करते हुए नागरिकों को सचेत किया कि वे किसी भी प्रकार की ऑनलाइन पेमेंट न करें और न ही अपने बैंकिंग या डिजिटल वॉलेट से जुड़ी जानकारी साझा करें। महापौर ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है, ताकि इस साइबर अपराधी का पता लगाया जा सके। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है।






