Uttar Pradesh

कथावाचक कांड: दादरपुर गांव की महिला ने जाति विशेष पर की अभद्र टिप्पणी…केस दर्ज

अशरफ अंसारी

इटावा, 29 जून 2025:

यूपी के इटावा जिले के बकेवर थानांतर्गत दादरपुर गांव में हुए कथावाचक कांड में गिरफ्तारी व मुकदमे दर्ज होने का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में गांव में रहने वाली महिला रेनू तिवारी पर भी जाति विशेष पर अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में केस दर्ज किया गया है।

बता दें कि बकेवर थाना क्षेत्र के ग्राम दादरपुर में गत 21 जून को कथावाचन के दौरान हंगामा खड़ा हो गया था। यहां आयोजक पक्ष द्वारा अलग जाति होने का आरोप लगाते हुए कथावाचक के बाल मुंडवाए गए और अमानवीय व्यवहार किया गया। इस प्रकरण में वीडियो वायरल होने के बाद कथावाचकों के पक्ष में जाति विशेष के लोगों ने विरोध किया तो दूसरे पक्ष ने भी पहचान छिपाने और भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया गया। इसके बाद ये मामला यूपी के सियासी गलियारों में भी सुर्खियां बन गया।

फिलहाल गांव के बाहर बवाल हुआ और सोशल मीडिया पर भी एक दूसरे पर टिप्पणी करने का दौर शुरू हुआ तो पुलिस ने 11 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा। अब इसी दादरपुर गांव में रहने वाली रेनू तिवारी नामक महिला का एक वीडियो वायरल हुआ। इसमें वो जाति विशेष पर टिप्पणी कर रही है। बकेवर पुलिस ने इसे भी माहौल खराब करने की कोशिश के दायरे में लेकर रेनू तिवारी पर आईटी एक्ट के तहत व अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने दादरपुर घटना को लेकर जनता से अपील की है कि कोई भी वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड ऐसा ना करें जिससे माहौल खराब हो सके। अगर कोई भी वीडियो कहीं से आता भी है तो उसको शेयर ना करें। वीडियो के बारे में पुलिस को जानकारी दें पुलिस उस पर तुरंत कार्रवाई करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button