गाजियाबाद… मेट्रो में चले लात और घूसे वीडियो वायरल…

thehohalla
thehohalla

गाजियाबाद, 23 अगस्त

दिल्ली से गाजियाबाद की तरफ आने वाली मेट्रो में एक युवक सवार था जिसने सीट देखकर बैठना चाहा। जब युवक सीट पर बैठ गया उसी पल दूसरा युवक आया और उसे खिसकने के लिए कहते हुए उसे भी जगह देने के लिए कहा तो पहले बैठे युवक ने दूसरे से आनाकानी की इस बात को सुनकर वह आग बबूला हुआ और खड़ा युवक बैठे हुए युवक के साथ मारपीट करने लगा। मारपीट करते हुए उसने यह भी कहा कि मैं हापुड़ क्राइम ब्रांच में तैनात हूं…तुझे इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा…इस पर गुस्से में बैठे युवक ने भी कह डाला कि तू कोई कमिश्नर नहीं है इसी बात को लेकर दोनों में हाथापाई होने लगी और लात घुसे बजने लगे हालांकि कुछ देर बाद साहिबाबाद का शहीद स्थल मेट्रो स्टेशन आ गया इसके बाद अपने आप को क्राइम ब्रांच हापुड़ का कर्मचारी बताने वाला युवक बैठे युवक का कॉलर पकड़ कर उसे मेट्रो स्टेशन के बाहर ले आया जहां से वह मेट्रो स्टेशन के बाहर खड़ी अपनी कार में बैठाकर उस युवक को ना जाने कहां ले गया हालांकि पूरे मामले पर साहिबाबाद पुलिस का कहना है कि उन्हें कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई…

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *