ReligiousUttar Pradesh

खुद बजता डमरू, उठते-बैठते शिव व आग उगलती तीसरी आंख, 10 लाख की कांवड़ लेकर निकले भक्त

अनमोल शर्मा

मुजफ्फरनगर, 17 जुलाई 2025:

यूपी के मुजफ्फरनगर जिले में हरिद्वार से दिल्ली जा रही कांवड़ यात्रा भगवान शिव की अद्भुत कांवड़ देखने को मिली। 22 श्रद्धालुओं के जत्थे के साथ इस कांवड़ में विराजमान शिव का रूप हाइड्रोलिक सिस्टम से खड़ा होता है और बैठता है। डमरू स्वयं बजता है और उनकी तीसरी आंख से आग की ज्वाला निकलती है। इसके अतिरिक्त शिव का रौद्र रूप दिखाने के लिए भव्य साज सज्जा भी की गई है।

मुजफ्फरनगर जिले में देर रात उस समय माहौल शिवमय हो गया जब शहर के रास्तों से भजनों और आतिशबाजी के साथ महादेव के रौद्र रूप को दर्शाती कांवड़ यात्रा दाखिल हुई। शिव के अद्भुत रूप को निहारने के लिए लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। कांवड़ में शामिल शिव का रूप हाइड्रोलिक सिस्टम के सहारे उठ और बैठ रहा था। हाथ मे लिया गया डमरू अपने आप बज रहा था और मस्तक पर तीसरी आंख आग उगल रही थी।

कांवड़ के साथ चल रहे 22 लोगों के जत्थे में शामिल धनंजय सिंह ने बताया कि वो लोग हरिद्वार से निकले हैं। रोजाना 30 किमी का सफर तय कर लेते हैं। हमारी कोई मनोकामना नहीं है बस बाबा की कृपा है। ये दूसरा साल है जब ऐसी कांवर लेकर निकले है। अपनी कल्पना को साकार करने व भगवान शिव को ये रूप देने में लगभग 10 लाख का खर्च आया है। इस कांवड़ में मुख्य कार्य हाइड्रोलिक सिस्टम का है इसके अलावा सभी मुद्राओं को आटोमेटिक सिस्टम से जोड़ा गया है। हम लोग पैदल यात्रा कर दिल्ली में उत्तम नगर स्थित महारानी एनक्लेव जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button