Lucknow City

लखनऊ में घूम रहे ऐसे चोर जिनसे जान-माल दोनों का खतरा…वकील के घर से उड़ाई 60 लाख की संपत्ति

राजाजीपुरम में घर खाली देख हथियारबंद चोर मेन गेट तोड़कर अंदर घुसे, CCTV में कैद हुई वारदात, एक तिजोरी समेत 60 लाख के गहने व दो लाख कैश ले उड़े, पुलिस अब तक खाली हाथ

लखनऊ, 21 नवंबर 2025:

राजधानी स्थित राजाजीपुरम में चोरों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया। यहां रहने वाले हाईकोर्ट के अधिवक्ता के बंद घर को निशाना बनाकर करीब 60 लाख से अधिक के गहने, 2 लाख से ज्यादा नकदी और एक तिजोरी पर हाथ साफ कर दिया। पूरी घटना घर में लगे CCTV कैमरों में रिकॉर्ड हो गई है। आलम ये है कि पुलिस फिर भी चोरों को खोज नहीं पाई तो अधिवक्ता ने पुलिस उपायुक्त से गुहार लगाई है।

राजाजीपुरम के सेक्टर सी 357/180 में रहने वाले अधिवक्ता अमित साहू अपने परिवार के साथ 12 नवंबर की रात राजाजीपुरम स्थित मकान छोड़कर अपने दूसरे घर नवीन नगर कैम्पबेल रोड चले गए थे। रात करीब 3:54 बजे दो बदमाश खतरनाक हथियारों के साथ पहुंचे। उन्होंने पहले मेन गेट के ताले तोड़े, फिर दो और ताले तोड़कर अंदर घुस गए। कमरों की तलाशी के दौरान बदमाशों ने लोहे की आलमारी तोड़ दी और उसमें रखे लाखों के सोने-चांदी के गहने, नकदी, मोबाइल फोन, तिजोरी, महत्वपूर्ण कागजात और वाहन से जुड़े दस्तावेज़ उठा ले गए।

CCTV में आरोपी हथियार लहराते दिखाई दे रहे हैं, जिससे साफ है कि घर में कोई मिल जाता तो स्थिति और भयावह हो सकती थी। अमित साहू ने 13 नवंबर को थाना तालकटोरा में FIR दर्ज कराई और जांच अधिकारी को CCTV फुटेज और संदिग्धों की जानकारी भी दे दी थी।

अमित साहू का कहना है कि इसके बावजूद न तो आरोपी पकड़े गए, न सामान बरामद हुआ। चोरी हुए गहनों में उनकी दिवंगत मां की निशानियां और पुश्तैनी जेवर भी शामिल हैं, जिसे लेकर पीड़ित परिवार बेहद दुखी और आक्रोशित है। पीड़ित ने पुलिस उपायुक्त से मामले की जांच में तेजी लाने और गिरफ्तारी की मांग की है। उनका कहना है कि घरों के बाहर असलहे लेकर खड़े चोर आम नागरिक के लिए खतरा तो हैं ही पुलिस की चौकसी पर भी सवाल उठाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button