West Bengal

बेटी ने दूसरे धर्म के युवक से की शादी, परिवार ने “मृत” मानकर कर दिया ‘श्राद्ध’ संस्कार

कल्याणी, 23 जून 2025

पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां पर जिले में एक युवती ने अपनी मर्जी से दूसरे धर्म के युवक से भागकर शादी कर ली। इसके बाद अपनी बेटी के इस कृत से नाराज परिवार वालों ने जिंदा बेटी को “मृत” मान जीते जी उसका  ‘श्राद्ध’ संस्कार  कर दिया।

इस घटना में लड़की के चाचा सोमनाथ बिस्वास ने रविवार को संवाददाताओं से कहा, “हमारे लिए वह लगभग मर चुकी है। हमने उसकी शादी तय कर दी थी, लेकिन वह हमारी बात भी नहीं सुनना चाहती थी। इस तरह से हमें छोड़कर उसने हमारी बदनामी की है। अब बहुत हो चुका।”

परिवार ने यह कदम लड़की के भागने के 12 दिन बाद किया उठाया इस दौरान परिवार के सदस्यों ने सिर मुंडवाने सहित श्राद्ध की सभी रस्में निभाई गईं। ‘श्राद्ध’ संस्कार  कार्यक्रम की पूरी विधि पुजारी ने सम्पन्न करवाई,  श्राद्ध कार्यक्रम के दौरान लड़की की माला से सजी तस्वीर भी रखी गई। वहीं इस दौरान उसकी मां ने कहा, “हमने उसकी सारी निजी चीजें भी जला दी हैं।”

जानकारी अनुसार परिवार ने स्थानीय कॉलेज की द्वितीय वर्ष की छात्रा की शादी तय कर दी थी, लेकिन वो विवाह नहीं करना चाहती थी, और उसने इसका विद्रोह किया। परिवार में कई बार बहस होने के बाद वह दूसरे धर्म के युवक के साथ घर छोड़कर चली गई। बिस्वास के अनुसार, लड़की के पिता विदेश में काम करते हैं लेकिन उन्होंने परिवार के निर्णय का समर्थन किया। दंपत्ति के करीबी सूत्रों ने बताया कि महिला जिले में कहीं और अपने ससुराल वालों के पास है और मनोवैज्ञानिकों द्वारा उसकी काउंसलिंग की जा रही है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, “हमें घटना के बारे में पता चला, लेकिन हम अपने स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं कर सकते, क्योंकि वह वयस्क है। इस संबंध में किसी ने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है।”

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button