Uttar Pradesh

कॉल पर मां से “113 मिला लो, मैं नहीं आऊंगी” कहकर लापता हुई बेटी, मुकदमा दर्ज।

फतेहपुर,17 दिसंबर 2024

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में एक 15 वर्षीय किशोरी के लापता होने का मामला सामने आया है। कल्यानपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला अपनी बेटी के साथ मायके गई थी, जहां से बेटी अचानक गायब हो गई। काफी देर तक खोजबीन के बाद भी जब उसका पता नहीं चला, तो महिला ने बेटी को फोन कर वापस आने की बात कही। इस पर किशोरी ने इनकार करते हुए कहा, “112 नहीं, 113 मिला लो, मैं नहीं आऊंगी।”

परेशान मां ने मलवा थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना अध्यक्ष अभिलाष तिवारी ने बताया कि गायब किशोरी की तलाश की जा रही है और जल्द ही उसे खोज निकालने का प्रयास जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button