हरेंद्र दुबे
गोरखपुर, 25 अगस्त 2025 :
यूपी के गोरखपुर जिले में स्थित दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में सोमवार को 44वां दीक्षांत समारोह मनाया गया। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने शोध छात्रों को पीएचडी की उपाधि व अन्य मेधावी छात्रों को मेडल प्रदान किया।
बाबा गम्भीरनाथ प्रेक्षागृह में आयोजित दीक्षांत समारोह में पद्मश्री प्रो.आशुतोष शर्मा, इंस्टिट्यूट चेयर प्रोफेसर, आईआईटी कानपुर मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे एवं दीक्षांत व्याख्यान दिया। उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय तथा उच्च शिक्षा राज्य मंत्री श्रीमती रजनी तिवारी भी मौजूद रहीं। इस अवसर पर कंपोजिट स्कूल के बच्चों ने पर्यावरण संदेश पर आधारित गीत की प्रस्तुति दी और विद्यालय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेता तीन छात्रों को सम्मानित भी किया गया।
कुलपति प्रो.पूनम टण्डन ने कहा कि समारोह में 76 विद्यार्थियों को पदक प्रदान किए गए जिनमें 56 छात्राएं और 20 छात्र शामिल हुए। 71 विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक दिए गए, जिनमें 50 छात्राएं और 21 छात्र शामिल हैं। वहीं डोनर पदकों की संख्या 90 है, जिनमें 69 छात्राएं और 21 छात्र सम्मिलित हैं। इस प्रकार 161 मेधावी विद्यार्थियों को पदक प्रदान किया गया।
दीक्षांत समारोह में रिकॉर्ड 301 शोधार्थियों को पीएचडी उपाधि दी गई। इनमें कला संकाय के 117, विज्ञान संकाय के 99, वाणिज्य संकाय के 35, शिक्षा संकाय के 31, विधि संकाय के 11 और कृषि संकाय के 8 शोधार्थी शामिल हैं। यह अब तक की सबसे बड़ी संख्या है। पिछले वर्ष 43वें दीक्षांत समारोह में 166 तथा 42वें में केवल 25 शोधार्थियों को पी-एच.डी. उपाधि दी गई थी।