Lucknow City

पश्चिम विधानसभा में रक्षा मंत्री का जनसंवाद… समस्याएं साझा कीं, कार्यकर्ताओं से हुई खुली बातचीत

स्थानीय नागरिकों ने साझा कीं समस्याएं, सराहनीय सेवाओं के लिए वयोवृद्ध चिकित्सक को सम्मानित किया रक्षा मंत्री ने समस्याओं के निराकरण का भरोसा दिया

नितिन द्विवेदी

राजाजीपुरम (लखनऊ), 15 नवंबर 2025

लखनऊ के मेंहदीगंज स्थित राजकुमार चिल्ड्रेन्स एकेडमी में शनिवार को भारतीय जनता पार्टी पश्चिम विधानसभा की ओर से जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कार्यकर्ताओं से सीधे संवाद किया और स्थानीय मुद्दों पर उनकी बातें सुनीं।

कार्यक्रम की शुरुआत श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण से हुई। इसके बाद रक्षा मंत्री ने कहा कि आज वे भाषण नहीं, बल्कि चाय के साथ सीधी गपशप के जरिए कार्यकर्ताओं का हाल-चाल जानने आए हैं। उन्होंने बिहार चुनाव में एनडीए की जीत को जनता और कार्यकर्ताओं की मेहनत का परिणाम बताया।

राजनाथ सिंह ने कहा, भारतीय जनता पार्टी सिर्फ हिंदुस्तान नहीं, दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है। हमारा कार्यकर्ता सम्मान और स्वाभिमान से काम करता है। भारत की अर्थव्यवस्था 2028 तक दुनिया में तीसरे स्थान पर होगी। उन्होंने बताया कि लखनऊ में ब्रह्मोस मिसाइल का निर्माण शहर के लिए सौभाग्य की बात है और जल्द ही इंडोनेशिया भी अपनी सुरक्षा के लिए ब्रह्मोस मिसाइल खरीदेगा।

कार्यकर्ताओं ने इलाके की समस्याएं साझा कीं। इस दौरान उमा साहू ने दुबग्गा जाम से राहत दिलाने वाले फ्लाईओवर के लिए धन्यवाद दिया। विजय राजपूत ने पारा क्रॉसिंग फ्लाईओवर शुरू कराने की मांग रखी, जिस पर रक्षा मंत्री ने भरोसा दिलाया कि काम एक-दो महीनों में शुरू होगा। सुशील कुमार निगम ने हैदर नहर पर एलिवेटेड रोड के काम में तेजी की मांग की। राजनाथ सिंह ने बताया कि 1200 करोड़ रुपये का प्रस्ताव मुख्यमंत्री के पास है और जल्द ही काम शुरू होगा।

डॉ. सुजीत पांडेय ने राजाजीपुरम और बुद्धेश्वर में मेट्रो विस्तार की मांग रखी। आनंद मौर्या ने निषादराज मार्ग पर हो रहे अतिक्रमण की शिकायत की और रोड चौड़ीकरण की बात कही। सौरभ श्रीवास्तव, रमा जायसवाल, एचएन मिश्रा, स्वतंत्र बाजपेई सहित कई कार्यकर्ताओं ने भी अपनी बातें रखीं। कार्यक्रम में एमएलसी मुकेश शर्मा, महापौर सुषमा खर्कवाल समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कार्यक्रम में रक्षा मंत्री ने सआदतगंज निवासी 97 वर्षीय डॉ. ज्ञान प्रकाश गुप्ता को सम्मानित किया। केजीएमयू के पूर्व एचओडी रहे डॉ. गुप्ता आज भी मरीजों को सिर्फ 10 रुपये में दवा देकर राहत देते हैं। साथ ही मूर्तिकार बबलू यादव को भी सम्मानित किया गया, जो मंदिरों में निशुल्क मूर्तियां प्रदान करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button