Sitapur City

सीतापुर : डेंगू बरपा रहा कहर… सात साल की छात्रा की जान ली, मरीजों की संख्या 50 पार

कॉलेज प्रशासन ने शोक सभा कर छात्रा को श्रद्धांजलि दी, चिकित्सक बोले, सुबह-शाम की ठंड और दोपहर की गर्मी के कारण मच्छरों के प्रजनन पर रोक नहीं लग पा रही, तापमान स्थिर न होने से मच्छरों के लार्वा लगातार पनप रहे

सीतापुर, 11 नवंबर 2025:

खैराबाद क्षेत्र में डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। सोमवार को डेंगू की चपेट में आई सात वर्षीय खदीजा शकील की इलाज के दौरान मौत हो गई। मासूम की मौत से इलाके में शोक फैला है, जबकि डेंगू संक्रमितों की संख्या अब 50 के पार पहुंच चुकी है।

खैराबाद कस्बे के मोहल्ला मेवाती टोला निवासी शकील की पुत्री खदीजा को बीते एक सप्ताह से तेज बुखार था। परिजनों ने उसे स्थानीय निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां हालत बिगड़ने पर उसे वेंटीलेटर सुविधा वाले अस्पताल में रेफर कर दिया गया। परिजन खदीजा को लखनऊ के एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

परिजनों के अनुसार, चिकित्सकों की सलाह पर कराए गए टेस्ट में डेंगू की पुष्टि हुई थी। खदीजा खैराबाद के स्टडी प्वाइंट इंटर कॉलेज में कक्षा एक की छात्रा थी। उसकी असामयिक मृत्यु पर विद्यालय प्रबंधन ने शोकसभा कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और श्रद्धांजलि अर्पित की।

बताया गया कि जिले में डेंगू संक्रमितों की संख्या 50 से अधिक हो चुकी है, जबकि मलेरिया के मरीजों की संख्या डेढ़ हजार के पार पहुंच गई है। चिकित्सकों का कहना है कि सुबह-शाम की ठंड और दोपहर की गर्मी के कारण मच्छरों के प्रजनन पर रोक नहीं लग पा रही है। तापमान स्थिर न होने से मच्छरों के लार्वा लगातार पनप रहे हैं, जिससे वायरल बुखार, मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया जैसी बीमारियां तेजी से फैल रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button